us-navy39s-nuclear-powered-submarine-damaged
us-navy39s-nuclear-powered-submarine-damaged

अमेरिकी नौसेना की परमाणु श्क्ति से लैस पनडुब्बी क्षतिग्रस्त

वाशिंगटन, 8 अक्टूबर (आईएएनएस)। यूएस पैसिफिक फ्लीट ने एक बयान में कहा कि दो अक्टूबर को इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में पानी के भीतर एक वस्तु से टकराने के बाद परमाणु शक्ति से लैस अमेरिकी नौसेना की तेजी से हमला करने वाली पनडुब्बी क्षतिग्रस्त हो गई। बयान में गुरुवार को कहा गया कि सीवॉल्फ श्रेणी की पनडुब्बी यूएसएस कनेक्टिकट (एसएसएन 22) एक सुरक्षित और स्थिर स्थिति में है और इसके परमाणु प्रणोदन संयंत्र और स्थान प्रभावित नहीं हुए और पूरी तरह से चालू हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बयान के हवाले से कहा, बाकी पनडुब्बी को हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। अमेरिकी नौसेना ने सहायता का अनुरोध नहीं किया है। इस घटना की जांच की जाएगी। इसमें कहा गया है कि दुर्घटना से कोई भीषण चोट नहीं लगी है। एक रक्षा अधिकारी ने यूएस नेवल इंस्टीट्यूट (यूएसएनआई) न्यूज को बताया कि इस घटना में लगभग 11 नाविक घायल हो गए, जिनको मध्यम से मामूली चोटें आई हैं। यूएस पैसिफिक फ्लीट ने यह खुलासा नहीं किया कि टक्कर कहां हुई, सिर्फ यह कहकर कि पनडुब्बी इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय जल में काम कर रही थी। नेवी टाइम्स ने बताया कि जहाज को सतह पर पारगमन करना पड़ा और गुरुवार को गुआम पहुंचने की उम्मीद है। यूएसएनआई न्यूज ने कहा कि कनेक्टिकट यूएस नेवी के तीन सीवॉल्फ-क्लास सबमरीन में से एक है, इसे सबसे सक्षम और संवेदनशील अटैक पनडुब्बियों में से एक कहा जाता है। --आईएएनएस एसएस/आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in