uproar-over-the-death-of-a-woman-in-bethia39s-gmch
uproar-over-the-death-of-a-woman-in-bethia39s-gmch

बेतिया के जीएमसीएच में युवती की मौत पर हंगामा

बेतिया, 12 अप्रैल (हि.स.)।गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल के फिमेल मेडिसिन वार्ड में शिवानी कुमारी (16)की मौत सोमवार की सुबह हो गयी। परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही बरतने व इंजेक्शन देने के कारण मौत होने का आरोप लगा विरोध जताया। अस्पताल अधीक्षक डॉ. प्रमोद तिवारी ने बताया कि शिवानी कुमारी को उनके परिजन गंभीर स्थिति में लेकर जीएमसीएच पहुंचे थे। शिवानी का इलाज देश के कई हिस्सों में हो चुका था। उसे सुगर के साथ अन्य गंभीर बीमारियां थी। इलाज में लापरवाही का आरोप गलत है। चिकित्सक इंजेक्शन में दवा देते है, जहर नहीं। लोगों की यह आदत हो गयी है कि वे कहते है कि इंजेक्शन देने पर ही मौत हो गयी है। चिकित्सक किसी को मारने के लिए इलाज नहीं करते है। मझौलिया के खुटिया विशम्भरपुर निवासी शशिकांत मिश्रा की पुत्री शिवानी कुमारी को रविवार की संध्या पांच बजे जीएमसीएच लाया गया था। सोमवार की सुबह 6:30 बजे उनकी मौत हो गयी। शिवानी की मां रीना देवी ने बताया कि जब वे लोग अस्पताल पहुंचे तो चिकित्सक ने उन्हें देखकर वार्ड में भर्ती कर दिया। रात में तबियत खराब होने पर नर्स ने चिकित्सक को बुलाने का प्रयास किया। लेकिन चिकित्सक नहीं आए। सुबह में 6:30 बजे स्थिति बिगड़ने पर चिकित्सक पहुंचे। उन्होंने इंजेक्शन दिया उसके बाद बच्ची की मौत हो गयी। परिजनों के आक्रोश की सूचना पर नगर थाना के दारोगा श्याम किशोर यादव, जमादार पारस कुमार मौके पर पहुंचे। आक्रोशितों को समझा बुझाकर मामला खत्म कराया। हिन्दुस्थान समाचार/अमानुल हक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in