updates--woman-dies-due-to-uncontrolled-tractor-trolley-overturn-18-injured-in-accident
updates--woman-dies-due-to-uncontrolled-tractor-trolley-overturn-18-injured-in-accident

अपडेट...अनियंत्रित ट्रेक्टर ट्राली पलटने से महिला की मौत, हादसे में 18 घायल

धौलपुर,01 मई (हि.स.)। भरतपुर धौलपुर मार्ग पर शनिवार तडके एक अनियंत्रित टेक्टर ट्राली के पलट जाने से उसमें सवार एक महिला की मौत हो गई। धौलपुर जिले के सैपउ थाना इलाके के गांव सालेपुर के पास हुए इस सडक हादसे में 18 अन्य घायल हो गए। सभी घायलों को धौलपुर और सैपउ के सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक धौलपुर के ओदी का पुरा निवासी ग्रामीण आगरा जिले के जगनेर में एक शादी में भात देकर एक ट्रेक्टर ट्राली में सवार होकर अपने घर वापस लौट रहे थे। शनिवार तडके करीब चार बजे भरतपुर धौलपुर हाईवे पर सालेपुर गांव के पास में ट्रेक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में मौके पर ट्राली में सवार एक महिला जयदेवी पत्नी महेन्द्र सिंह आयु करीब 40 वर्ष निवासी ओदी का पुरा थाना धौलपुर सदर की मौत हो गई। वहीं, हादसे में 18 लोग घायल हो गए,जिनमें ज्यादातर महिलाएं एवं बच्चे शामिल हैं। घायलों को सैपउ और धौलपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। धौलपुर के सदर अस्पताल में भर्ती ग्यारह घायलों में पूनम देवी 38 वर्ष,लालसिंह 22 वर्ष,मीना देवी 35 वर्ष,लौहरी 25 वर्ष,विद्यादेवी 50 वर्ष,पिंकी 26 वर्ष,गुंजन 8 वर्ष,प्राची 5 वर्ष,रामादेवी 40 वर्ष,भावना 3 वर्ष तथा 2 वर्षीय बालक प्रमोद शामिल हैं। वहीं, करीब आधा दर्जन घायलों का सैपउ में उपचार चल रहा है। घायलों के परिजन महेन्द्र ने बताया कि संभवत: ट्रेक्टर ट्राली के ड्राईवर को नीद के झपकी आ गई तथा वह अपना संतुलन खो बैठा और यह हादसा हो गया। उधर,पुलिस ने सैपउ के सरकारी अस्पताल में मृतका के शव का पोस्टमार्टम करा उसे परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस द्वारा इस संबंध में मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in