updates--attempted-robbery-from-atm-cash-van-near-sp-bungalow
updates--attempted-robbery-from-atm-cash-van-near-sp-bungalow

अपडेट.. एसपी बंगले के पास एटीएम कैश वैन से लूट का प्रयास

- बदमाशों ने कैश वैन के गार्ड को कट्टे का बट मारकर किया घायल मुरैना 09 मार्च (हि.स.)। मुरैना शहर के बीचों बीच भरी दोपहर पुलिस अधीक्षक बंगले के पास तीन बदमाशों ने मंगलवार को बड़ी वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया। बदमाशों ने एटीएम में पैसा जमा करने आए कर्मचारियों से लूट की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की। हालांकि कर्मचारियों के हौंसलों की वजह से बदमाश अपने मंसूबों में सद्बक्तल नहीं हो सके और गोलियां चलाते हुए उन्होंने कैश वैन के गार्ड के सिर में कट्टे का बट मारा और वह मौके से भाग निकले। बीच बाजार हुई इस घटना से व्यापारियों में दहशत है। चूंकि यह सारी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है इसलिए पुलिस बदमाशों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। एमएस रोड स्थित पुलिस अधीक्षक निवास के पास एक्सिस बैंक का एटीएम बूथ है। मंगलवार की दोपहर करीब 1 बजे एटीएम में पैसा जमा करने के लिए वहां कैश वैन आई। कैश वैन से रुपयों से भरे दो बैग लेकर लोकेन्द्र सिंह तोमर निवासी किर्राइच एवं महुआ पाल अंबाह निवासी दीप सिंह तोमर उतरे। इन दोनों के साथ गार्ड किशनवीर सिंह सिकरवार निवासी गुढ़ा चंबल भी चलने लगा। लेकिन यह तीनों एटीएम बूथ के अंदर प्रवेश कर पाते उससे पहले ही वहां एक मोटर साइकिल पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने कट्टे से हवाई फायर कर दिया। कैश वैन के कर्मचारी कुछ समझ पाते उससे पहले ही दो बदमाशों ने दीप सिंह पर झपट्टा मार दिया और उसके हाथों से रुपयों से भरे बैग छुड़ाने का प्रयास करने लगे। लेकिन इसी दौरान गार्ड किशनवीर एवं लोकेन्द्र सिंह बदमाशों से भिड़ गए। किशनवीर ने अपनी बंदूक के बट बदमाशों में भी मारे। इस बीच बदमाशों व कर्मचारियों के बीच झूमा-झटकी होने लगी। इस दौरान वहां लोगों की भीड़ जुटने लगी। बदमाशों को जब यह लगा कि वह घिर सकते हैं तो उन्होंने गार्ड किशनवीर सिंह के सिर में कट्टे का बट मारा और हवाई फायर करते हुए भाग गए। बदमाशों के हमले में गार्ड घायल हो गया। जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर इस घटना के बाद वहां अफरा तफरी मच गई। हड़बड़ाहट में आसपास मौजूद दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दीं। उधर सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल प्रारंभ की। चंूकि एक्सिस बैंक के बाहर ही सीसीटीवी कैमरे लगे थे। इसलिए यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस अब बदमाशों का पता सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लगा रही है। देर शाम तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा है। हालांकि पुलिस ने कुछ लोगों को उठाया भी है। एलआईसी व इंडसइन्ड बैंक से लाए थे पैसा: एक्सिस बैंक के एटीएम में कैश वैन के कर्मचारी लगभग 9 लाख रुपये जमा करने आए थे। यह पैसे दो बैग में थे। यह पैसा एलआईसी व इंडसइन्ड बैंक से लाया गया था। कर्मचारियों ने करीब साढ़े सात लाख रुपये एलआईसी कार्यालय एवं एक लाख 43 हजार रुपये इंडसइन्ड बैंक से लिए थे। यही पैसा एक्सिस बैंक के एटीएम में जमा करने के लिए लाया गया था। चूंकि कैश वैन के कर्मचारी एलआईसी कार्यालय से सबसे पहले पैसे लेकर आए थे इसलिए माना जा रहा है कि बदमाश वहीं से पीछे हो लिए होंगे और जैसे ही वैन रुकी वैसे ही उन्होंने वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया। हिन्दुस्थान समाचार/शरद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in