update-six-teams-formed-to-investigate-fake-facebook-id-of-uttarakhand-dgp
update-six-teams-formed-to-investigate-fake-facebook-id-of-uttarakhand-dgp

(अपडेट) उत्तराखंड के डीजीपी की फेक फेसबुक आईडी की जांच के लिए छह टीमें गठित

-आरोपित प्रोफेशनल, बिहार, झारखंड और राजस्थान से जुड़ रही हैं कड़ियां देहरादून, 15 जून (हि.स.)। सूबे के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार की फेक फेसबुक आईडी की जांच के लिए महकमे ने आधा दर्जन टीमें गठित की हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपित प्रोफेशनल साइबर अपराधी लग रहे हैं। इनका कनेक्शन बिहार, झारखंड और राजस्थान से हो सकता है। यह टीमें पुलिस महानिरीक्षक(अपराध एवं कानून व्यवस्था) वी मुरूगेशन के सुपरविजन में काम करेंगी। जांच के शुरुआती क्रम में बिहार, झारखंड और राजस्थान के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से वार्ता कर सहयोग मांगा गया है। इस आईडी के संबंध में पैसे मांगने की शिकायत संबंधी प्राथमिकी कोतवाली देहरादून में दर्ज की गई। इस बीच पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में पुलिस महानिरीक्षक मुरूगेशन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र, पुलिस उप महानिरीक्षक गढवाल परिक्षेत्र एवं समस्त जनपदों के प्रभारियों से पंजीकृत साइबर क्राइम के केसों पर चर्चा की। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में नीलेश आनन्द भरणे पुलिस उप महानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था, अजय सिंह पुलिस अधीक्षक एसटीएफ, श्वेता चौबे पुलिस अधीक्षक,अपराध एवं कानून व्यवस्था के अतिरिक्त अन्य अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in