update-encounter-between-four-sharp-shooters-of-nandu-jyoti-baba-gang
update-encounter-between-four-sharp-shooters-of-nandu-jyoti-baba-gang

अपडेट... नंदू-ज्योति बाबा गिरोह के चार शार्प-शूटरों के बीच मुठभेड़

नई दिल्ली, 21 जून (हि.स.)। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और नंदू-ज्योति बाबा गिरोह के चार शार्प-शूटरों के बीच सोमवार सुबह मुठभेड़ हो गई। इस दौरान तीन बदमाशों को पैर में गोलियां लगी है। मुठभेड़ जाफरपुर कंला थाना क्षेत्र में हुई थी, जब पुलिस की टीम ने बदमाशों को घेर कर आत्मसमर्पण करने का कहा था, लेकिन बदमाशों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में गोलियां चलाईं थी। गिरफ्तार किए गए चोरों शार्प-शूटर मल्लिक पुर गांव में एक कारोबारी की हत्या करने के फिराक में थे। इसी बीच पुलिस टीम को बदमाशों के आने की भनक लग गई थी। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने चार पिस्तौल और दस कारतूस जब्त किए हैं। स्पेशल सेल के उपायुक्त संजीव कुमार यादव ने सोमवार को बताया कि बदमाशों की पहचान विनय 23, रोबिन बालियान 19, सुमित पुनिया 20, और दीपांशू उर्फ दीपू डागर 19, के तौर पर की गई है। इनमें विनय, सुमित और रोबिन को पैर में गोली लगी है। उपायुक्त ने बताया कि टीम को सूचना मिली थी कि दिल्ली के सीमावर्ती इलाके में इन दिनों नंदू-ज्योति बाबा गिरोह के बदमाश सक्रिय हो गए हैं और कारोबोरियों को डर-घमका कर रंगदारी मांगते हैं। इसी बीच पुलिस को यह भी जानकारी मिली कि सोमवार को कुछ बदमाश एक कारोबारी की हत्या करने के फिराक में हैं। सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने उज्जवा गांव से खरखरी गांव की ओर आने वाले मार्ग पर मोटरसाइकिल सवार इन बदमाशों को रोका तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। इसी दौरान पुलिस टीम ने भी गोलियां चलाई और सभी बदमाशों को मौके पर ही दबोच लिया। उपायुक्त ने बताया कि पूछताछ में विनय ने बताया कि वह नंदू-ज्योति बाबा गिरोह के बदमाशों के लिए हथियार, कारतूस और रहने के ठिकाने का इंतजाम करता था। रोबिन को इस बार मल्लिपुर गांव के कारोबारी को गोली मारने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। विनय ने ही हथियार का इंतजाम किया था और वारदात को अंजाम देने के बाद ठिकाना भी तैयार कर लिया था। इसी प्रकार सुमित ने दिल्ली में एक कारोबारी को गोली मारी थी और उसके बाद से वह छुपा फिर रहा था। वहीं, दीपांशू गिरोह का शार्प-शूटर था। विनय के खिलाफ 40 अपराधिक मामले दर्ज हैं। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in