update--two-accused-arrested-in-adarsh-nagar-murder-case
update--two-accused-arrested-in-adarsh-nagar-murder-case

अपडेट...आदर्श नगर हत्याकांड में दो आरोपित गिरफ्तार

नई दिल्ली, 28 फरवरी (हि.स.)। आदर्श नगर इलाके में बीती रात एक महिला की उसकी मां और दो साल के बेटे के सामने घर के बाहर चाकू मारकर हत्या कर दी। हत्या के वक्त महिला ने बदमाश का लूट का विरोध किया था। वारदात के वक्त महिला की गोद से उसका दो साल का बेटा भी गली में गिर गया था। वारदात के बाद आरोपित बाइक से अपने साथी के साथ फरार हो गया। वारदात के बाद ज्वाइंट सीपी,जिला पुलिस उपायुक्त समेत अन्य आला अधिकारियों ने मौके पर जाकर मामले की जानकारी ली। 12 सैंकेड की वारदात एक घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिसकी फुटेज को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। पुलिस की आधा दर्जन से ज्यादा टीमों को आरोपितों को पकडऩे का जिम्मा सौंपा गया है। वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। इलाके के लोगों ने पुलिस की गश्त पर सवालिया निशान खड़े किये हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जिला स्पेशल स्टॉफ पुसि टीम ने जहांगीरपुरी इलाके से लावारिस हालत में खड़ी लाल रंग की स्कूटी को जब्त कर दोनों आरोपितों को भी गिरफ्तार कर लिया है। जिनकी पहचान मोहम्मद अकीबुल उर्फ अटैची (22) और शेख फरदीन उर्फ डबल अंडा(20) के रूप में हुई है। दोनों जहांगीरपुरी इलाके के ही रहने वाले हैं। दोनों पर कई मामले दर्ज भी हैं। जानकारी के अनुसार, मृतक महिला की पहचान 25 साल की सिमरन कौर के रूप में हुई है। उनका ढाई साल के बेबी भी है। सिमरन की तीन साल पहले पटियाला स्थित गारमेंट कारोबारी परमजीत सिंह से शादी हुई थी। सिमरन चार दिन पहले ही मायके में आई थीं। तीन मंजिल मकान में सिमरन के पिता दलेर सिंह, भाई मनप्रीत और मां रहती हैं। सिमरन की बड़ी बहन पूजा कनाडा में रहती हैं। वह भी हफ्ते भर पहले कनाडा से मायके आई हुई हैं। घर से 50 मीटर की दूरी पर पिता का डिजिटल फोटोग्राफी की शॉप है। जिसे दिलेर सिंह और मनप्रीत संभालते हैं। आदर्श नगर गली नंबर-9 ई ब्लॉक,गुरु नानक मार्ग इलाके में सिमरन कौर का मायका है। बीती रात करीब नौ बजकर 3 मिनट पर पुलिस कंट्रोल रूम को सिमरन को चाकू मारने की सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची। वहां पर पता चला कि सिमरन को खून से लथपथ हालत में फोर्टिस अस्पताल में परिवार ले जा चुका है। गली में काफी ज्यादा खून पड़ा हुआ था। पुलिस अस्पताल पहुंची। डॉक्टरों ने सिमरन को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर रविवार सुबह बाबू जगजीवन राम अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। परिवार वालों ने फोर्टिस अस्पताल के डॉक्टरों पर भी लापरवाही का आरोप लगाया। जिनका कहना था कि डॉक्टर अगर सिमरन का तुरंत उपचार कर देते तो शायद सिमरन आज जिंदा होती,लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। घायल होने के बावजूद नहीं छोड़ा था बैग सिमरन के जानकारों ने बताया कि सिमरन शनि बाजार से घर का कुछ सामान लेने गई थी। उसके साथ उसका बेटा और मां साथ थी। जब वह वापिस घर की तरफ आ रही थी। गली के मैन गेट से पांच छह घर छोडक़र उनका घर है। बेटा सिमरन की गोद में ही था। जब वह एक खड़ी कार के पास पहुंचे। उनके पीछे आरोपित उनके साथ साथ चलता हुआ आया। उस समय उनको नहीं पता था कि आरोपित उनके साथ वारदात करने वाला है। आरोपित ने उनके कंधे पर लटका बैग छिनने की कोशिश की। विरोध करने पर आरोपित ने चाकू निकालकर उनकी गर्दन पर मारा। चाकू लगने के बावजूद जब सिमरन ने बैग नहीं छोड़ा, आरोपित ने दूसरा वार दोबारा से उनकी गर्दन पर किया। इस बीच उनकी मां ने भी बैग पकडऩे की कोशिश की थी। आरोपित सिमरन को घायल कर उनका बैग लूटकर फरार हो गया। बताया गया कि गली के बाहर उसका साथी बाइक पर पहले से ही खड़ा हुआ था। खून से लथपथ होने पर अपने बच्चे का उठाया सिमरन ने सिमरन जब खून से लथपथ हो गई थी। उस समय उनको सबसे पहले सडक़ पर पड़े अपने बच्चे का ध्यान था कि उसको कुछ हुआ तो नहीं है। उसने तुरंत सडक़ पर पड़े अपने बच्चे को गोद में उठा लिया था। उसको देखा भी था कहीं उसको चोट नहीं लग गई हो। असल में जब बदमाश ने छिना झपटी की,सिमरन की गोद से बच्चा सडक़ पर गिर गया था,जो किसी तरह से उठकर अपनी सिमरन की तरफ भागा था। सिमरन ने बच्चे को बेहोशी की हालत तक छोड़ा नहीं था। सिमरन की मां ने जब शोर मचाया। एक युवक तुरंत बदमाश की तरफ भागा। लेकिन बदमाश वहां से भाग चुका था। उसके तुरंत बाद परिवार व पड़ोसियों ने मौके पर पहुंचकर सिमरन को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। सिमरन के गले पर एक चाकू काफी ज्यादा गहरा लगा था। जिससे उसकी मौत हो गई। गार्ड दीपक तिवारी ने की थी डंडा मारकर बदमाश को पकड़ने की कोशिश वारदात के वक्त गेट पर तैनात दीपक तिवारी ने बताया कि उसकी डयूटी आठ बजे से थी। जबकि वारदात साढ़े नौ बजे हुई। वह गली के बीच डयूटी पर था। चिल्लाने की आवाज सुनकर वह बदमाश की तरफ दौड़ा था। लेकिन वह बाहर खड़े अपने साथी के साथ बाइक पर भाग गया। उसके बाद बाजार में भी लोगों ने पकडऩे की कोशिश की थी। उसने शोर मचाकर बदमाश को पकड़ने की कोशिश भी की थी। वह तुरंत वापिस मौके पर पहुंचा था। जिसके बाद सिमरन को खून से लथपथ हालत में परिवार अस्पताल ले गया था। उसने बताया कि लूट और झपटमारी तो आए दिन की बात है। अक्सर वह सुनते रहते हैं ऐसी वारदातें तो। करीब 15 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वारदात के आसपास लगे करीब 15 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को कब्जे में लिया था। जिसमें बदमाश वारदात के लिए आता और वारदात के बाद भागता हुआ दिखाई दे रहा है। पुलिस ने कुछ संदिगधों को भी हिरासत में लेकर आरोपित की पहचान करने की कोशिश की है। शुरूआती जांच में आरोपित जहांगीरपुरी और महेन्द्रा पार्क इलाके का रहने वाले लग रहे थे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने पर साफ हो गया कि स्नेचर एक नहीं, बल्कि दो थे। एक आरोपित जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है, वह पैदल ही शनि बाजार से पीछा करता हुआ आ रहा था। उसके पीछे लाल रंग की स्कूटी पर सवार उसका साथी भी मौजूद था। जब वारदात को अंजाम दिया और सिमरन को चाकू मार कर पैदल भागा तो उसका साथी स्कूटी लेकर उसके नजदीक आया और उसे अपने साथ बैठा कर ले गया। सीसीटीवी में यह सारी घटना कैद हो गई, जिसके बाद पुलिस ने स्कूटी को जहांगीरपुरी इलाके से बरामद कर ली उपचुनाव के लिए पैरामिलिट्री फॉर्स और पुलिस थी तैनात,फिर हो गया मर्डर सिमरन के परिवार और पड़ोसियों का कहना है कि रविवार को उपचुनाव हुआ,जिसके लिए दिल्ली पुलिस के साथ पैरामिलिट्री फॉर्स को भी तैनात किया गया था। जहां पर मर्डर हुआ है,चंद कदमों की दूरी पर पुलिस बूथ भी है। जिसपर अक्सर ताला लगा देखा गया है। चुनाव से एक दिन महिला की हत्या होने से साफ हो जाता है कि जिला पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कितनी गंभीर है। बूथ के पास ही एक बड़ा मैदान है,जिसमें हर रोज असमाजिक तत्व डेरा डाले बैठे रहते हैं। आरडब्ल्यूए ने भी पुलिस को लिखित शिकायत देकर मामले की गंभीरता को दर्शाया था। लेकिन पुलिस ने उनकी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया था। जिले में झपटमारी कोई नई बात नहीं बीते वीरवार को आदर्श नगर मैट्रो पिलर नंगर-102 के पास रात सवा दस बजे सोपन जम्मू कश्मीर के रहने वाले नसीर अहमद गनाई को बाइक सवार तीन बदमाशों ने फोन छीन लिया था। बीते शनिवार रात नौ बजे शालीमार बाग बादली बस स्टैंड के पास हैदरपुर इलाके में डीटीसी में ड्राइवर की तौर पर नौकरी करने वाले जोगिन्दर सिंह जब घर जाने के लिए बस में चढ रहे थे। खादर हैदरपुर का रहने वाले रवि ने उनका मोबाइल फोन झपट लिया था। जिसका पीछा कर उसको जोगिन्दर ने ही पकड़ लिया था। बीते शनिवार शाम तीन बजे महेन्द्रा पार्क इलाके में जहांगीरपुरी में रहने वाले एक नाबालिग आयुस द्विवेदी स्कूटी सवार बदमाशों ने उसका फोन छीन लिया था। बीते गुरुवार की दोपहर करीब ढाई बजे भारत नगर इलाके में सुमन गुप्ता नामक महिला की करीब 15 ग्राम की सोने की चैन तोड़ ली थी। जब उसकी बेटी ने बदमाश को पकडऩे की कोशिश की। बदमाश ने बेटी को चाकू मारने की धमकी दी थी। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in