update--khargone-three-accused-arrested-with-13-grams-of-smack-powder

अपडेट- खरगौन: 13 ग्राम स्मैक पाउडर के साथ तीन आरोपित गिरफ्तार

खरगौन, 10 फरवरी (हि.स.)। जिले के मंडलेश्वर थाना पुलिस ने 13 ग्राम स्मैक पाउडर के साथ तीन आरोपितों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। जब्त स्मैक पाउडर की कीमत 23 हजार 400 रुपये बताई है। आरोपितों के खिलाफ अपराध क्रमांक 64/2021 धारा 08/21 स्वापक औषधि और मन प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। मंडलेश्वर थाना प्रभारी प्रवीण सिंह राठौर ने बुधवार को मामले की जानकारी देते हुए बताया कि गत दिवस मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कमल उर्फ बाबा के घर ग्राम कवड़िया में तीन व्यक्ति अवैध रूप से स्मैक की खरीद फरोख्त कर रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम कमल उर्फ बाबा पुत्र गजानंद निवासी ग्राम करोंदिया, राहुल पुत्र भूरा वर्मा निवासी राज मोहल्ला महु जिला इंदौर तथा अरुण पुत्र संतोष योगी निवासी बाहेती कालोनी सनावद जिला खरगौन बताया। कमल उर्फ बाबा के हाथ में रखी प्लॉस्टिक की दो छोटी-छोटी थैलियों में स्मैक जैसा मादक पदार्थ भरा हुआ मिला। कमल की तलाशी करने पर कुर्तें के दाहिनी तरफ जेब में दो प्लॉस्टिक की छोटी-छोटी थैलिया मिली, जो स्मैक पाउडर की तरह दिख रहा था। तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 13 ग्राम स्मैक पाउडर जब्त किया। फिलहाल मामले की जांच जारी है और अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in