up-tension-increased-due-to-desecration-of-ambedkar39s-statue-in-the-village
up-tension-increased-due-to-desecration-of-ambedkar39s-statue-in-the-village

यूपी : गांव में अम्बेडकर की मूर्ति खंडित होने से बढ़ा तनाव

मऊ, 24 नवंबर (आईएएनएस)। मऊ जिले के सराय लखंसी क्षेत्र के खानपुर गांव में स्थानीय लोगों ने उस समय हंगामा किया, जब उन्होंने डॉ. बी.आर. अम्बेडकर की मूर्ति को खंडित पाया। मऊ के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सुशील घुले ने कहा कि जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला, इतना ही नहीं उन्होंने प्रतिमा को बदलना सुनिश्चित किया जिसके बाद स्थिति सामान्य हुई। एसपी ने कहा कि किसी भी अप्रिय घटना की पुनरावृत्ति से बचने के लिए एहतियात के तौर पर इलाके में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है, साथ ही अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मूर्ति को नुकसान पहुंचाने के लिए प्राथमिकी दर्ज की गई है। मंगलवार को अज्ञात बदमाशों ने खानपुर गांव में स्थापित अम्बेडकर प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया था। स्थानीय लोगों ने दावा किया कि मूर्ति पर ईंटें फेंकी गई हैं, जिससे मूर्ति का हाथ और चेहरा खंडित हो गया। खबर फैलते ही स्थानीय नेताओं के साथ सैकड़ों ग्रामीण वहां जमा हो गए। ग्रामीणों की गुस्साई भीड़ ने रानीपुर मार्ग को भी जाम कर दिया और एक विशाल प्रदर्शन किया जो एक नई प्रतिमा स्थापित होने के बाद ही समाप्त हुआ। --आईएएनएस एमएसबी/एसकेके

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in