up-objection-raised-over-cattle-grazing-forest-officer-attacked-with-knife
up-objection-raised-over-cattle-grazing-forest-officer-attacked-with-knife

यूपी : मवेशी चराने पर जताई आपत्ति, वन अधिकारी पर चाकू से हमला

बिजनोर, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के चांदपुर रेंज के रहमतपुर वन क्षेत्र से एक घटना सामने आई है। जहां मवेशी चराने पर आपत्ति जताने वाले वन अधिकारी पर कथित तौर पर चाकू से हमला बोल दिया गया। इस सिलसिले में चार लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। बिजनौर अनुमंडल वन अधिकारी (एसडीओ) हरेंद्र सिंह ने कहा कि घायल अधिकारी का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है और वह खतरे से बाहर हैं। उन्होंने कहा कि कुछ स्थानीय लोगों ने शिकायत की थी कि नए लगाए गए पौधों को मवेशी नष्ट कर रहे हैं, जिसके बाद वन रेंजर करमवीर सिंह के नेतृत्व में एक टीम मौके पर पहुंची थी। उन्होंने आरोप लगाया कि मवेशी पौधे नष्ट कर रहे थे, और चरवाहे जुआ खेलने में व्यस्त थे। जब अधिकारी ने उनसे मवेशी को वहां से ले जाने को कहा तो, उन्होंने कथित तौर पर लाठी और चाकू से वन टीम पर हमला कर दिया। एसडीओ ने कहा कि चार हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है लेकिन उन्हें अभी तक चांदपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार नहीं किया गया है। --आईएएनएस एमएसबी/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in