up-a-constable-commits-suicide-in-varanasi
up-a-constable-commits-suicide-in-varanasi

यूपी : वाराणसी में एक सिपाही ने की आत्महत्या

वाराणसी, 18 अक्टूबर (आईएएनएस)। वाराणसी ग्रामीण पुलिस लाइन के मॉडल बैरक में अनिल राय नाम के एक पुलिस कांस्टेबल ने अपनी सर्विस कार्बाइन से खुद को गोली मार ली। यह घटना रविवार शाम की है और सिपाही की मौके पर ही मौत हो गई। वाराणसी ग्रामीण जिले के एसपी, अमित वर्मा ने कहा, राय के पास उनकी कार्बाइन की मैगजीन में पांच कारतूस थे और उनके पेट में उतने ही जख्म हैं। फोरेंसिक विशेषज्ञ यह पता लगाने के लिए जांच में शामिल हो गए हैं कि यह आत्महत्या थी या आकस्मिक गोलीबारी। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस के अनुसार, रविवार शाम को बैरक में आवाज सुनाई दी और पुलिस कर्मी उसी ओर दौड़े और 51 वर्षीय राय को उनकी खाट पर खून से लथपथ पाया। वाराणसी कमिश्नरी के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। राय जौनपुर जिले के केराकाट के रहने वाले थे। अधिकारी इस बात की भी जांच कर रहे हैं कि क्या उसने अपने आवंटित हथियार पुलिस लाइन के शस्त्रागार में नियमानुसार जमा किए थे। अधिकारियों ने बताया कि राय शनिवार को वीआईपी एस्कॉर्ट ड्यूटी पूरी कर अपने बैरक में लौट आए थे। उनकी पत्नी और बेटों शिवम राय और प्रियांशु राय सहित उनके परिवार को घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है, जबकि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। --आईएएनएस एसएस/आरएचए

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in