up-90-year-old-prisoner-chained-to-hospital-bed-prison-warden-suspended
up-90-year-old-prisoner-chained-to-hospital-bed-prison-warden-suspended

उप्र : 90 वर्षीय कैदी को अस्पताल के बेड पर जंजीर से बांधा, जेल वार्डन निलंबित

लखनऊ, 13 मई (आईएएनएस)। योगी आदित्यनाथ सरकार ने एक 90 वर्षीय कैदी को जेल के अस्पताल में बिस्तर पर जंजीर (चेन) से बांधने की घटना सामने आने के बाद एटा जेल वार्डन अशोक यादव को निलंबित कर दिया है। यादव के खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिए गए हैं। दरअसल उत्तर प्रदेश के एटा में एक 90 वर्षीय कैदी, जिसे सांस लेने में परेशानी के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था, उसके साथ जेल प्रशासन की ओर से कथित अमानवीय व्यवहार की खबर सामने आई थी। इलाज के दौरान कैदी को बेड पर चेन से बांध दिया गया था। बंधी चेन के साथ बेड पर बैठे कैदी का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद इस तरह की अमानवीय हरकत को लेकर गंभीर सवाल उठने लगे। मामले के तूल पकड़ने के बाद महानिदेशक (डीजी) जेल, आनंद कुमार ने घटना पर संज्ञान लिया। उन्होंने संबंधित जेल वार्डन अशोक यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश देने के साथ ही पर्यवेक्षणीय अधिकारी से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है। कुमार ने डीजी जेल से संबंधित ट्विटर हैंडल पर कार्रवाई की जानकारी देते हुए कहा है कि इस घटना से जुड़े किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा। फिलहाल कैदी को बांधी गई जंजीर हटा दी गई है। --आईएएनएस एकेके/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in