unnao-double-murder-ips-officer-told-important-facts-demand-to-be-included-in-investigation
unnao-double-murder-ips-officer-told-important-facts-demand-to-be-included-in-investigation

उन्नाव दोहरा हत्याकाण्ड: आईपीएस अफसर ने बताये अहम तथ्य, जांच में शामिल करने की मांग

लखनऊ, 20 मार्च (हि.स.)। वरिष्ठ आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने उन्नाव के थाना असोहा में चर्चित दोहरे हत्याकाण्ड के मुकदमे की विवेचना के सम्बन्ध में कुछ महत्वपूर्ण तथ्य प्रेषित करते हुए उन बिन्दुओं पर भी विवेचना किये जाने की मांग की है। पुलिस महानिदेशक को भेजी अपनी शिकायत में अमिताभ ने कहा कि दोहरे हत्याकाण्ड में पुलिस ने अभियुक्त के हवाले से बताया कि उसने घर में इस्तेमाल होने वाले कीटनाशक को पानी की बोतल में मिला दिया था और जब तीनों लड़कियों ने पानी मांगा तो उन्हें पानी की बोतल दे दी, जिससे उन्होंने पानी पी लिया और उक्त घटना घटित हो गयी। बाद में एसएसपी उन्नाव ने भी बताया कि बची हुई लड़की ने भी वही बात बताई। उन्होंने बताया कि फॉरेंसिक परिक्षण में कीटनाशक सल्फो-सल्फुरान पाया गया। यह भी कहा गया कि इस कीटनाशक को पानी में मिलाने पर पानी का न रंग बदलता है न गंध आती है। इसके विपरीत अमिताभ ने मुजफ्फरनगर के किसान विनय त्यागी द्वारा भेजे गए दो वीडियो प्रस्तुत किये जिसमे सल्फो-सल्फुरान को पानी में मिलाने पर उसका रंग दुधिया या मटमैला हो जाता है और जरा सा भी हिलाने से इसमें भारी मात्र में झाग बन जाता है। अमिताभ ने कहा कि जिस प्रकार से इस कीटनाशक को पानी में मिलाने से पानी का रंग बदलता है, उससे इस पानी को अपनी मर्जी से पीने की सम्भावना पर एक स्वाभाविक प्रश्नचिह्न लगता है। इसलिए उन्होंने डीजीपी से इस मामले की विवेचना में इस बिन्दु को भी समाहित कर इसके सम्बन्ध में गहराई से विवेचना करने के निर्देश देने की मांग की है। हिन्दुस्थान समाचार/संजय/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in