unnao-case-the-father-of-the-deceased-made-a-case-of-murder-against-unknown-demand-for-cbi-inquiry
unnao-case-the-father-of-the-deceased-made-a-case-of-murder-against-unknown-demand-for-cbi-inquiry

उन्नाव प्रकरण : मृतक के पिता ने कराया अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा, सीबीआई जांच कराने की मांग

उन्नाव, 18 फरवरी (हि.स.)। जनपद में हुई दो युवतियों की मौत के मामले में मृतक के पिता की ओर से असोहा थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया है। वहीं, परिजनों ने सीबीआई जांच की मांग की है। थाने में गुरुवार को मृतक के पिता ने तहरीर दी। इसमें उसने बताया कि बुधवार को वह रोजाना की तरह काम करने के लिए गया था। शाम करीब 06 बजे जब वापस आया तो पड़ोसी महिला ने बताया कि उनकी बेटी और गांव की रहने वाली दो युवती बेसुध हालत में पड़ी हुई हैं। गांव के ही सूर्यबली के खेत में जाकर देखा तो दोनों युवतियों के गले में दुपट्टा लिपटा हुआ है और तीसरी लड़की के मुंह से झाग आ रहा है। इसी बीच भारी संख्या में लोगों का जमावड़ा लग गया और तीनों को इलाज के लिए सीएचसी लेकर पहुंचे, जहं चिकित्सकों ने दो की मौत की पुष्टि करते हुए तीसरी लड़की को कानपुर रेफर कर दिया। यहां पर उसकी हालत नाजुक बतायी जा रही है। जिला प्रशासन को परिजनों ने एक पत्र सौंपा और पूरे घटनाक्रम की जांच सीबीआई से कराई जाने की मांग की है। स्थानीय विधायक अनिल सिंह घटनास्थल पर मौजूद हैं। साथ में मोहन से विधायक बृजेश रावत भी आईजी से वार्ता करके निष्पक्ष जांच की मांग कर चुके हैं। परिजनों ने सीबीआई जांच की मांग की है। देखना होगा उच्चाधिकारी मांग को स्वीकार करते हैं या फिर उन्हें अपनी ही पुलिस पर भरोसा है। हिन्दुस्थान समाचार/अरुण/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in