Under construction water tank visor collapsed, 2 laborers dead, one dead

निर्माणाधीन पानी की टंकी का छज्जा गिरने से 2 मजदूर दबे, एक की मौत

बाड़मेर, 16 जनवरी (हि. स.)। जिले के ग्रामीण थाना क्षेत्र में शनिवार को एक निर्माणाधीन पानी की टंकी का छज्जा गिर जाने से दो मजदूर दब गए। हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि दूसरे का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीण थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस के अनुसार जसाई गांव में शनिवार दोपहर एक निर्माणाधीन टंकी का छज्जा गिर जाने से उसमें दो मजदूर दब गए थे। इसके बाद आस-पास के लोगों ने उन्हें बाहर निकालने का प्रयास किया। ग्रामीणों ने एक मजदूर को कुछ ही देर में बाहर निकाल कर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, लेकिन दूसरे को निकालने के लिए करीब 1 घंटा तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। करीब 1 घंटे बाद अचेतावस्था में मजदूर को जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार जसाई गांव में एक निर्माणाधीन पानी की टंकी में काम करने के दौरान संतराम (20) निवासी सलीम खेड़ा झालावाड़ की मौत हो गई, जबकि विनोद (22) पीपलदी झालावाड़ का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। परिजनों की ओर से रिपोर्ट देने के बाद मामला दर्ज कर जांच की जाएगी। फिलहाल, मृतक के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संंदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in