uncontrolled-truck-trampled-on-ara-chhapra-bridge-petrol-pump-worker-killed
uncontrolled-truck-trampled-on-ara-chhapra-bridge-petrol-pump-worker-killed

आरा - छपरा पुल पर अनियंत्रित ट्रक ने रौंदा, पेट्रोल पंप कर्मी की मौत

छपरा, 21 फरवरी (हि.स.)।जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र के छपरा- आरा वीर कुंवर सिंह पुल पर अनियंत्रित ट्रक ने साइकिल सवार एक व्यक्ति को रविवार को रौंद डाला, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई ।वह चिरांद पेट्रोल पंप पर काम करता था। मृतक भरत राय 50 वर्ष साइकिल से अपने पुत्र को लेकर खेत देखने गए थे और वापस लौटते समय दुर्घटना के शिकार हो गए। इस घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर यातायात बाधित कर दिया है और वरीय अधिकारियों को बुलाने की मांग कर रहे हैं। आक्रोशित लोगों का कहना है कि छपरा- हाजीपुर फोरलेन पर पुलिस के द्वारा बालू लदे वाहनों से अवैध वसूली की जाती है, जिससे बचने के लिए ट्रक ड्राइवर अनियंत्रित गति से ट्रक चलाते हैं और इसी वजह से सड़क दुर्घटनाएं हो रही है। सड़क जाम कर रहे लोग डीएम तथा डीआईजी को बुलाने की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि अवैध वसूली करने के लिए पुलिस के द्वारा जान-बूझकर फोर लेन पर जाम लगाया जाता है। मृतक चिरांद गांव निवासी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दी है, लेकिन सड़क जाम है और वरीय अधिकारियों के आने तक ग्रामीणों ने सड़क जाम रखने का ऐलान किया है। मौके पर डोरीगंज थाना की पुलिस कैंप कर रही है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है तथा चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है। सड़क जाम होने के कारण ट्रकों की लंबी कतार लगी हुई है। दुर्घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक में तोड़फोड़ भी की है। कई वाहनों के शीशे तोड़ डाले गए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/गुड्डू

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in