uncontrollable-car-rammed-into-another-car-after-trampling-the-young-man
uncontrollable-car-rammed-into-another-car-after-trampling-the-young-man

बेकाबू कार ने युवक को रौंदने के बाद दूसरी कार में मारी टक्कर

नई दिल्ली, 21 जून (हि.स.)। राजधानी दिल्ली के जीटीबी एंक्लेव इलाके में रविवार एक बेकाबू कार ने युवक को रौंदने के बाद रेड लाइट पर खड़ी दूसरी कार को टक्कर मार दी। हादसे में दूसरी कार पलट गई। दुर्घटना में सड़क पार कर रहे युवक की मौत हो गई जबकि दूसरी कार सवार एक किशोर व युवक जख्मी हो गए। टक्कर मारने वाला आरोपित मौके पर कार छोड़कर फरार हो गया। मृतक की पहचान साइरुल मोमिन (29) के रूप में हुई है। दूसरी कार सवार आदिल (19) व कैफ (16) का नजदीकी अस्पताल में इलाज जारी है। जीटीबी एंक्लेव थाना पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर आरोपित चालक की तलाश शुरू कर दी है। मृतक के शव को कब्जे में लेकर शवगृह में भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार, घायल कैफ अपने परिवार के साथ गाजियाबाद के मसूरी इलाके में रहता है। वह वहीं पर दसवीं कक्षा का छात्र है। कैफ ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि पिछले दिनों वह देवली-खेड़ा, जैनपुर, मेरठ अपनी मौसी के घर गया था। रविवार को वह अपनी मौसी के लड़के आदिल के साथ से दिल्ली मंडावली किसी रिश्तेदार के यहां जा रहे थे। रास्ते में जैसे ही दोनों की कार जीटीबी लाल बत्ती के पास पहुंचे, इसी दौरान नंद नगरी की ओर से आई कार ने एक युवक को टक्कर मारने के बाद इनकी कार को टक्कर मार दी। कैफ और आदिल की कार पलट गई। टक्कर मारने वाला आरोपित मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने घायलों को कार से निकाला। पुलिस की मदद से घायलों को आस्पताल ले जाया गया, जहां मोमिन को मृत घोषित कर दिया गया। मोमिन कूड़ा बीनने का काम करता था। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से मामले की जांच कर रही है। आरोपी कार चालक की तलाश की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in