ujjain-cheated-the-property-dealer-and-his-friend
ujjain-cheated-the-property-dealer-and-his-friend

उज्जैनः प्रापर्टी डीलर एवं उसके दोस्त को झांसा देकर ठगा

उज्जैन, 04 अप्रैल (हि.स.)। आगर के एक प्रापर्टी डीलर एवं उसके दोस्त को एक ठग ने झांसा दिया और नोटों की बारिश का लालच देकर शिप्रा नदी के रामघाट पर नदी में उतार दिया और वह 5.5 लाख रुपये लेकर चम्पत हो गया। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर रविवार को मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। पुलिस के अनुसार, आगर के विवेकानंद कालोनी निवासी आशीष पुत्र जगदीशप्रसाद का आगर में प्रापर्टी डीलर का काम है। गत 28 फरवरी को उसके मोबाइल फोन पर किसी बाबा का फोन आया। दूसरी ओर से कहा गया कि वह रुपयो की बारिश करवाता है। देखना हो तो गदापुलिया पर आकर मिले। आशीष ने यह बात अपने साले रमेशचंद्र को बताई। दोनों 03 मार्च को उज्जैन आए और गदापुलिया निवासी मित्र दिलीप सिसोदिया के पास गए। यहां उन्हे एक बाबा एवं एक युवती मिले। जब आशीष ने कहाकि रुपयों की बारिश का डेमो बताओ। इस पर बाबा ने कहाकि कम से कम साढ़े 5 लाख रुपये की आवश्यकता होगी। आशीष जब असमर्थता बताई तो बाबा ने कहाकि कुछ लोग मिलकर एकत्रित कर लो। फिर 11 लाख की बारिश करके दिखाउंगा। आशीष ने मित्रों के साथ साढ़े 5 लाख रुपये एकत्रित किए और बाबा से सम्पर्क किया। ये सभी कार से शिप्रा नदी पहुंचे। यहां बाबा ने आशीष और दिलीप को नदी में दीपक छोडऩे के लिए जाने को कहा। जैसे वे नदी में उतरे, बाबा और युवती रुपये लेकर चम्पत हो गए। हिन्दुस्थान समाचार / ललित

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in