two-youths-who-came-to-attend-the-wedding-ceremony-were-robbed-on-the-basis-of-pistol
two-youths-who-came-to-attend-the-wedding-ceremony-were-robbed-on-the-basis-of-pistol

शादी समारोह में शामिल होने आए दो युवकों से पिस्टल के बल पर लूट

नई दिल्ली, 05 अप्रैल (हि.स.)। बाहरी उत्तरी जिले के रनहौला इलाके में अल्टो कार सवार बदमाशों ने बापरौला गांव से शादी समारोह में शामिल होने आए दो युवकों से पिस्टल के बल पर एक्सयूवी कार लूट ली। बदमाश दोनों युवकों का मोबाइल फोन भी अपने साथ ले गए। पीडि़तों की शिकायत पर पुलिस ने लूटपाट का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार, बापरौला गांव निवासी संदीप का गुरुग्राम में पानी सप्लाई का काम है। शनिवार रात वह अपने दोस्त प्रवीण के साथ गांव के रहने वाले गुलाब की बेटी की शादी समारोह में शामिल होने के लिए अपनी एक्सयूवी कार से आया था। शादी समारोह कैंप वाटिका में था। लड़की का कन्यादान देने के बाद दोनों ढिचाऊं स्थित अपने मकान पर गए। मकान को किराए पर लगा रखा है। वहां से दोनों कार से बापरौला की ओर जा रहे थे। इसी दौरान एक ऑल्टो कार बापरौला की तरफ से ढिचाऊं गांव की ओर जा रही थी। कार चालक ने संदीप की कार के सामने अपनी कार लगा दी। इससे पहले संदीप कुछ समझ पाता कार से उतरे दो बदमाशों ने उनपर पिस्टल तान दी। बदमाशों ने उसे नकदी व अन्य सामान देने के लिए कहा। साथ ही कार में चाबी लगी रहने देने के लिए कहा। दोनों युवकों ने अपना मोबाइल फोन बदमाशों दे दिया और डर की वजह से कार से उतरकर पास के खेत में भाग गए। दोनों बदमाश उनकी कार में बैठकर ढिचाऊं की ओर भाग गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को संदीप ने बताया कि बदमाश जिस ऑल्टो कार से आए थे, उसमें नंबर प्लेट नहीं लगा था। संदीप के बयान पर रणहौला थाना पुलिस ने लूटपाट का मामला दर्ज कर लिया है और वारदात में शामिल बदमाशों की पहचान करने में जुटी है। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in