two-youths-arrested-with-pistols-ammunition-and-handgrenades

पिस्टल ,कारतूस और हेन्द्ग्रेनेद के साथ दो युवक गिरफ्तार

बक्सर 03 फरवरी (हि.स.)। बीते मंगलवार की मध्य रात्री बक्सर -यूपी की सीमापार बारा गांव के समीप बक्सर -गाजीपुर मुख्य पथ पर यूपी पुलिस द्वारा वाहन तलासी के दौरान छतीसगढ़ में कार्यरत आर्म्ड पुलिस के कान्स्टेबल राकेश राय एवं बृजनाथ भर को बतीस बोर के एक रिबोल्वर ,09 एम् एम् के पिस्टल ,दो ज़िंदा कारतूस और एक हैंड ग्रेनेड के साथ गिरफ्तार किये जाने की सूचना है । गिरफ्तार दोनों ही युवक बक्सर जिले के राजपुर थाना के जलीलपुर गांव के रहने वाले है। इस आशय की जानकारी देते हुए गाजीपुर जनपद (यूपी )के ग्रामीण एसपी अनिल कुमार झा ने बताया की अपने दैनिक रूटीन के तहत बारा थाना पुलिस बक्सर की सीमा से लगे चेक पोस्ट पर वाहन तलासी अभियान चाला रही थी कि अचानक बक्सर की तरफ से एक मोटर साकिल पर सवार दो युवक तेज गति से यूपी की सीमा में प्रवेश कररहे थे ।जहां इन युवको की तलासी के दौरान हथियारों समेत इनकी गिरफ्तारी की गई। गिरफ्तार युवक राकेश राय के संदर्भ में बताया गया है कि वह छतीसगढ़ के पुलिस बल में तैनात है,इन दिनों वह चालीस दिनों की छुट्टी पर अपने गांव जलीलपुर (बक्सर) आया हुवा था ।इन शातिर युवको की गिरफ्तारी की सूचना यूपी पुलिस द्वारा बक्सर समेत छतीसगढ़ पुलिस को देदी गई है ।उक्त युवको की गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही बक्सर पुलिस इन युवको का अपराधिक इतिहास खंघाल रही है । फिलहाल युवको को गाजीपुर (यूपी ) के न्यायालयों में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया है । हिन्दुस्थान समाचार /अजय मिश्रा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in