Two young women carried away 10-year-old innocent under the pretext of survey
Two young women carried away 10-year-old innocent under the pretext of survey

सर्वे के बहाने 10 साल के मासूम को उठाकर ले गईं दो युवतियां

मेरठ, 08 जनवरी (हि.स.)। स्वास्थ्य विभाग के सर्वे के बहाने टीपी नगर क्षेत्र में घर-घर घूम रही दो युवतियां घर के बाहर खेल रहे मासूम को उठाकर ले गईं। घटना के बाद बच्चे के परिजनों में हड़कंप मचा हुआ है। जांच-पड़ताल के दौरान क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों में बच्चा दोनों युवतियों के साथ जाता हुआ दिखाई दिया है। देवलोक कॉलोनी निवासी निक्की ई-रिक्शा चलाता है। निक्की के मुताबिक, शुक्रवार को वह और उसकी पत्नी मालती भी किसी काम से घर से बाहर गई थी। इस दौरान खुद को स्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी बताने वाली दो युवतियां क्षेत्र में पहुंची। युवतियों ने सर्वे के बहाने घर-घर घूम कर वहां रहने वाले लोगों के विषय में जानकारी जुटानी शुरू कर दी। इसी दौरान दोनों युवतियां घर के बाहर खेल रहे निक्की के 10 वर्षीय पुत्र प्रिंस को उठाकर ले गईं। मासूम की छोटी बहन प्रीति ने घटना की जानकारी अपने माता-पिता को दी। जिसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। टीपी नगर थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज निकलवाई तो मासूम प्रिंस दोनों युवतियों के साथ सड़क पर जाता दिखाई दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों युवतियों की तलाश की जा रही है। बच्चे के पिता ने अज्ञात युवतियों के खिलाफ तहरीर दी है। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in