two-women-smugglers-of-international-illegal-drug-smuggling-gang-arrested-two-kilograms-of-hashish-recovered
two-women-smugglers-of-international-illegal-drug-smuggling-gang-arrested-two-kilograms-of-hashish-recovered

अंतरराष्ट्रीय अवैध मादक पदार्थ तस्करी गिरोह की दो महिला तस्कर गिरफ्तार,दो किलोग्राम चरस बरामद

जयपुर, 21 अप्रैल (हि.स.)। संजय सर्किल थाना पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय अवैध मादक पदार्थ तस्करी गिरोह का खुलासा करते हुए दो महिला तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 2 किलोग्राम चरस जब्त की है। फिलहाल आरोपित महिलाओं से पूछताछ की जा रही है पूछताछ में कई अन्य मामले खुलने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर परिस देशमुख ने बताया कि राजधानी जयपुर को नशा मुक्त बनाने के लिए जयपुर पुलिस का ऑपरेशन क्लीन स्वीप अक्टूबर 2019 से शुरू हुआ था जो लगातार चल रहा है। जिसके चलते संजय सर्किल थाना पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय अवैध मादक पदार्थ तस्करी गिरोह का पर्दाफाश कर आरोपित महिला तस्कर सुनीता निवासी रूपम नेपाल हाल सिविल लाइन उत्तरी दिल्ली और खीमू मगर निवासी बुटोल नेपाल हाल सिविल लाइन उत्तरी दिल्ली को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से 2 किलोग्राम चरस बरामद की गई है। पुलिस को थानाधिकारी देवेन्द्र कुमार ने बताया कि आरोपित महिला तस्करों से प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि गिरोह के सदस्य अवैध मादक पदार्थ नेपाल से अन्य राज्यों के रास्ते से होते हुए परिवहन कर दिल्ली लाता है। जिसके बाद लोक परिवहन बसे सहित अन्य प्राइवेट लग्जरी बसों के जरिए अवैध मादक पदार्थ की सप्लाई की जाती है और मोटा मुनाफा कमाया जाता है। जयपुर में सिंधी कैंप बस स्टैंड के आसपास गिरोह ग्राहकों को अवैध मादक पदार्थ बेचकर वापिस दिल्ली चला जाता है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in