two-women-arrested-for-blackmailing-a-businessman

व्यापारी को ब्लैकमेल करने के आरोप में दो महिलाएं गिरफ्तार

मुंबई, 07 फरवरी, (हि. स.)। पालघर जिले के वालीव पुलिस स्टेशन क्षेत्र के धानिवबाग इलाके में 3 फरवरी की रात को दो महिलाओं ने एक ज्वेलरी व्यापारी को अपने घर बुलाया और उसे बंधक बना लिया। महिलाओं के साथ अन्य दो युवक भी मौजूद थे। उन्होंने व्यापारी को झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर उससे एक लाख रुपये की मांग की। साथ ही उसके पास सोना व नकदी लूट ली। पीड़ित व्यापारी की शिकायत पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। जबकि अन्य दो युवकों की तलाश जारी है। जानकारी के अनुसार धानिवबाग स्थित हर्ष अपार्टमेंट निवासी दुर्गा सिंह दौलत सिंह राजपूत (27) की क्षेत्र में ज्वेलरी शॉप है। कुछ दिनों पहले हरवटेपाडा निवासी प्राजक्ता प्रकाश घाडवे (25) ने उसके पास कुछ ज्वेलरी गिरवी रखी थी। 3 फरवरी की रात साढ़े ग्यारह बजे घाडवे ने हिसाब के लिए राजपूत को अपने घर बुलाया। घर में पहले से ज्योति कृष्णा उपाध्याय व दो युवक मौजूद थे। इस दौरान चारों ने उसे बंधक बना लिया और उससे एक लाख रुपए की मांग करने लगे। उसने रुपये देने से मना किया, तो चारों उसे पीटने लगे, और उसे झूठे केस में फंसाने के लिए वीडियो बना लिया और उसके पास से 34 हजार रुपए नकदी व 66 हजार रुपए की ज्वेलरी लूट ली। कुछ देर बाद उसे धमकी देकर छोड़ दिया कि अगर किसी को बताएगा तो वीडियो वायरल कर देंगे। दो दिन बाद राजपूत ने वालीव पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने प्राजक्ता प्रकाश घाडवे व ज्योति कृष्णा उपाध्याय को गिरफ्तार कर लिया है। हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in