two-wildlife-smugglers-arrested-with-tiger-skin
two-wildlife-smugglers-arrested-with-tiger-skin

बाघ की खाल के साथ दो वन्यजीव तस्कर गिरफ्तार

चंपावत, 28 फरवरी (हि.स.)। पुलिस और वन विभाग की टीम ने शनिवार को झालाकुडी बैंड चल्थी से बाघ की खाल समेत दो वन्य जीव तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार यह लोग कार (यूके03 टीए-0682) में थे। आरोपितो की पहचान बसंत भट्ट (24) पुत्र पुष्कर दत्त भट्ट, निवासी- अमोड़ी, थाना चंपवत और महेंद्र सिंह (30) पुत्र गोपाल सिंह, निवासी ग्राम दियुरी, थाना चंपावत के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि बाघ के खाल की लम्बाई सिर से पूंछ तक 1.7 मीटर और चौड़ाई 1.3 मीटर है। आरोपितों ने पुलिस को बताया है कि यह बाघ ग्राम द्युरी के जंगलों में मृत अवस्था में मिला था। वह उसकी खाल निकालकर बेचने जा रहे थे। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव मुरारी/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in