two-vicious-suppliers-including-two-kilos-of-weed-climbed-up-the-police
two-vicious-suppliers-including-two-kilos-of-weed-climbed-up-the-police

दो किलो चरस सहित दो शातिर सप्लायर चढे पुलिस के हत्थे

जयपुर,16 अप्रैल (हि.स.)। जयपुर कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान के तहत उत्तर जिला स्पेशल टीम (डीएसटी),माणकचौक और नाहरगढ रोड थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते अवैध मादक पदार्थ चरस की तस्करी करने वाले दो शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से दो किलो 61 ग्राम चरस बरामद की है। वहीं आरोपितों से चरस की तस्करी में प्रयुक्त दुपहिया वाहन भी जब्त किया है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर परिस देशमुख ने बताया कि जयपुर शहर में चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान के तहत उत्तर जिला स्पेशल टीम (डीएसटी), माणकचौक और नाहरगढ रोड थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते अवैध मादक पदार्थ चरस की तस्करी करने वाले उदय पारीक उर्फ आशू निवासी गोविन्द राव जी का रास्ता चान्दपोल बाजार नाहरगढ और मनीष कुमार शर्मा निवासी पुरानी बस्ती नाहरगढ को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से दो किलो 61 ग्राम चरस बरामद की गई है। जो किसी बेचने की फिराक में घूम रहे थे। फिलहाल इन लोगों से पूछताछ की जा रही है। देशमुख ने बताया कि उत्तर जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) की सूचना पर सब्जी मण्डी,सुलभ काम्पलेक्स के पीछे, जनता बाजार माणक चौक पर मनीष कुमार शर्मा के पास से 61 ग्राम चरस और नाहरगढ से उदय पारीक उर्फ आशू से दो किलो चरस बरामद की गई है। जिसकी बाजार कीमत दो से ढाई लाख रुपये बताई जा रही है। आरोपितों से अवैध मादक पदार्थ चरस की खरीद—फिरोख्त के बारे में गहनता से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में कई अन्य वारदाते खुलने की आशंका जताई जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in