two-vicious-miscreants-arrested-for-looting
two-vicious-miscreants-arrested-for-looting

लूटपाट करने वाले दो शातिर बदमाश गिरफ्तार

नई दिल्ली, 02 अप्रैल (हि.स.)। सामने वाली की जेब देखकर जबरदस्ती पंगा लेकर लूटपाट करने वाले दो शातिर बदमाशों को रनहौला पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान अतुल और विनय के रूप में हुई है। आरोपितों के कब्जे से दो मोबाइल फोन जब्त किये हैं। बाहरी जिले के डीसीपी परमिन्द्र सिंह ने बताया कि बीते 28 मार्च को शिकायतकर्ता जसवंत कुछ घर का सामान खरीदने के लिए अकेले ही कमांडर चौक विकास नगर इलाके में गए थे। यहां पर ऑटो में सवार दो युवकों ने उनको देखकर जबरदस्ती पंगा लिया और उनके साथ हाथापाई कर उनकी जेब से जबरन दस हजार रुपये लूटकर फरार हो गए थे। रनहौला पुलिस ने शिकायतकर्ता के बयान पर मामला दर्ज किया। एसएचओ विमल कुमार की देखरेख में पुलिस टीम को आरोपितों को पकड़ने का जिम्मा सौंपा गया। वारदात के आसपास लगे दर्जनों सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई। सौ से ज्यादा ऑटो चालकों से पूछताछ की गई,जबकि तीन सौ से ज्यादा लोगों से पूछताछ की गई। जांच के बीच पुलिस को दोनों आरोपितों के बारे में पता चला। उनके ठिकाने पता करने के बाद उनको पकड़ लिया। आरोपितों से पूछताछ करने पर पता चला कि अतुल ऑटो चलाया करता है। आर्थिक तंगी होने की वजह से वह लूटपाट करने लगे थे। जनकपुरी और रनहौला में तीन वारदातों में शामिल रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in