Two vehicles illegally carrying wood seized
Two vehicles illegally carrying wood seized

अवैध रूप से लकड़ी ले जा रहे दो वाहन जब्त

गुवाहाटी (असम), 07 जनवरी (हि.स.)। राजधानी गुवाहाटी के खानापाड़ा वन विभाग की टीम ने जोराबाट वन विभाग की मदद से अवैध रूप से लकड़ी ले जा रहे दो वाहन को गुरुवार को जब्त किया है। डीएफओ भास्कर डेका ने बताया कि मेघालय से अवैध तरीके से लकड़ी की तस्करी की खबर मिलते ही जोराबाट वन विभाग की टीम ने टाटा डीआई (एएस-25सीसी-6193) और टाटा एसी (एएस-01केसी-8466) वाहन का पीछा करना शुरू किया। इसी दौरान दोनों वाहन चालकों ने दस माइल के निकट एनआरएल स्थित पेट्रोल पंप में दोनों वाहन को छुपा दिया। घटना की खबर तुरंत खानापारा वन विभाग को दी गई। जिसके बाद इस अभियान के दौरान दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया। दोनों वाहनों में अवैध तरीके से लकड़ी की तस्करी मेघालय से की जा रही थी। वन विभाग की टीम इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। हालांकि, दोनों वाहनों के चालक मौके से फरार हो गये। हिन्दुस्थान समाचार/ असरार/ अरविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in