two-swindlers-arrested-for-cheating-in-the-name-of-army-recruitment
two-swindlers-arrested-for-cheating-in-the-name-of-army-recruitment

आर्मी में भर्ती कराने के नाम पर ठगने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

मेरठ, 23 जनवरी (हि. स.)। होटलों की चेकिंग में जुटी पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र के एक होटल में ठहरे दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जो रेलवे और आर्मी में नौकरी लगवाने के नाम पर अपने साथ आठ युवकों को लेकर आए थे। बदमाशों का यह गिरोह नौकरी के नाम पर अब तक 50 से अधिक बेरोजगारों के साथ ठगी कर चुका है। एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह ने शनिवार को आबूलेन पुलिस चौकी में पत्रकार वार्ता में इस गिरोह का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि सदर पुलिस और स्पेशल जांच एजेंसियों ने होटलों में चेकिंग के दौरान आबूलेन स्थित एमडी होटल पर छापा मारा। जहां से पुलिस ने महाराष्ट्र के सतारा जिले के रहने वाले राजेंद्र दिलीप भिलोरे और राजेंद्र दिनकर सपकाल को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से आठ युवकों को दिए जाने वाले फर्जी नियुक्ति पत्र, दो डायरी और चार मोबाइल फोन बरामद किए गए। पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि यह दोनों आरोपी रेलवे और टेरिटोरियल आर्मी में नौकरी लगवाने के नाम पर बेरोजगारों के साथ ठगी करते हैं। आज भी यह अपने साथ आठ युवकों को लेकर मेरठ आए थे। जहां उन्हें फर्जी नियुक्ति पत्र देकर वापस भेजने वाले थे। एसपी सिटी ने बताया कि इस गिरोह के मास्टर माइंड दिल्ली और कानपुर के रहने वाले नितिन और गजानंद हैं। यह गिरोह 2014 से लेकर अब तक लगभग 50 बेरोजगारों के साथ ठगी कर चुका है। हर बेरोजगार से नौकरी के नाम पर पांच से सात लाख तक की रकम ली जाती है। इसके बाद उसे फर्जी नियुक्ति पत्र देकर आरोपी फरार हो जाते हैं। एसपी सिटी ने बताया कि गिरोह के मास्टरमाइंड की तलाश में दबिश दी जा रही है। उन्होंने बताया कि इस गिरोह में अन्य कुछ लोगों के नाम भी सामने आए हैं। जिनके विषय में जांच की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in