two-smugglers-arrived-in-alwar-district-to-supply-illegal-weapons
two-smugglers-arrived-in-alwar-district-to-supply-illegal-weapons

अलवर जिले में अवैध हथियार सप्लाई करने आए दो तस्कर हथियारों सहित चढ़े पुलिस के हत्थे

अलवर, 28 फरवरी (हि.स.)। अरावली विहार थाना पुलिस व डीएसटी की टीम ने जिले के बानसूर, बहरोड़ और थानागाजी क्षेत्र में अवैध हथियारों की सप्लाई करने आए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से सात देसी पिस्टल, तीन देसी कट्टे, एक शार्ट गन, 37 जिंदा कारतूस और एक कार बरामद की है। एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि डीएसटी के हेड कांस्टेबल उमरदीन की तस्करों को पकड़वाने में विशेष भूमिका रही। हैडकांस्टेबल को अपने सूत्रों से जानकारी मिली की एक कार में बैठे दो तस्कर भारी मात्रा में अवैध हथियार लेकर थानागाजी, बानसूर और बहरोड में सप्लाई करने के लिए अलवर आ रहे हैं। वह दोनों तस्कर अलवर मेगा हाईवे बाईपास से निकलेंगे। हेड कांस्टेबल ने इसकी सूचना अपने उच्च अधिकारियों को दी। अधिकारियों की निगरानी में टीम बनाकर अंबेडकरनगर के टी प्वाइंट पर पुलिसकर्मी तैनात हो गए। बताए गए हुलिए के अनुसार एक कार हनुमान सर्किल से आती हुई दिखाई दी। जिसे रोकने के लिए जब पुलिसकर्मियों ने इशारा किया तो चालक कार को तेजी से भगा कर ले गया। जिस पर पुलिस ने अपने दो वाहनों से कार का पीछा कर उन्हें घेरकर रोक लिया। कार में बैठे दोनों व्यक्तियों से जब भागने की बात कारण पूछा तो वह कोई संतुष्टि पूर्वक जवाब नहीं दे पाए। जिस पर पुलिस ने कार की जांच की तो कार में देसी पिस्टल, देसी कट्टे, शार्ट गन, जिंदा कारतूस आदि अवैध हथियार बरामद हुए। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम तिजारा निवासी अमरुदीन उर्फ अम्मू और किशनगढ़ बास के खानपुर गांव निवासी सद्दीक बताया। उन्होंने बताया कि वह इन हथियारों को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सप्लाई करने जा रहे थे। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि पूछताछ में जिले में होने वाले अवैध हथियारों की सप्लाई से जुड़े लोगों की जानकारी मिलने की संभावना है। हिन्दुस्थान समाचार/मनीष/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in