two-smugglers-arrested-with-smacks-of-millions
two-smugglers-arrested-with-smacks-of-millions

लाखों की स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

हरिद्वार, 14 मार्च (हि.स.)। नगर कोतवाली पुलिस ने उत्तर प्रदेश से लाखों रुपये की स्मैक ला रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों से पूछताछ करने के बाद संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। मेडिकल करवाने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। पकड़े गए आरोपितों में एक जेई के पद पर सरकारी विभाग में संविदा कर्मी के रूप में तैनात है, जबकि दूसरा पहले भी स्मैक बेचने में जेल जा चुका है। नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि आला अधिकारियों की निर्देश पर क्षेत्र में अवैध रूप से नशीले पदार्थों की बिक्री के विरुद्ध अभियान चलाया हुआ है। मुखबिर से सूचना मिली की दो संदिग्ध युवक ऋषि कुल तिराहे के पास खड़े होकर नशीले पदार्थ स्मैक के संबंध में बातचीत कर रहे हैं इसी सूचना पर चौकी प्रभारी ने सहयोगी कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचकर दोनों संदिग्ध युवकों को दबोच लिया तलाशी लेने पर उनके पास से लाखों रुपए कीमत की स्मैक बरामद हुई। कोतवाली लाकर पूछताछ करने पर आरोपितों ने अपने नाम भूपेंद्र पवार पुत्र कुशाल सिंह पवार निवासी ग्राम कोर्ट का लमगांव टिहरी गढ़वाल हाल निवासी जल निगम कॉलोनी , उत्तरकाशी व सुमित नेगी पुत्र विजेंद्र सिंह नेगी निवासी ग्राम डीडगांव सलाद उर्फ माना गांव उत्तरकाशी बताएं, पूछताछ में खुलासा हुआ कि पकड़ा गया भूपेंद्र पवार उत्तरकाशी में सरकारी विभाग में संविदा कर्मी के रूप में जेई के पद पर तैनात है ,जबकि सोमित नेगी पहले भी स्मैक बेचने के आरोप में जेल जा चुका है, स्मैक उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली से सस्ते में खरीद कर लाए थे जिसे वह उत्तरकाशी ले जा रहे थे आरोपियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है मेडिकल करवाने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in