two-rewarded-crooks-absconded-in-amrish-murder-case
two-rewarded-crooks-absconded-in-amrish-murder-case

अमरीश हत्याकांड में फरार दो इनामी बदमाश गिरफ्तार

- फरार मुख्य आरोपित की तलाश में पुलिस की दबिश जारी हाथरस, 03 मार्च (हि.स.)। सासनी कोतवली क्षेत्र में बीते दिनों हुई किसान अमरीश की हत्या के मामले में फरार दो आरोपित रोहिताश और निखिल को पुलिस ने बुधवार की देर शाम को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि मुख्य आरोपित गौरव शर्मा की तलाश की जा रही है। एडीजी मेरठ ने आज सुबह ही दोनों आरोपितों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम और मुख्य आरोपित पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि सासनी थाना क्षेत्र में हुई हत्या के संबंध में पीड़ित परिवार द्वारा चार लोगों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिसमें से एक आरोपित ललित शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। आज शेष वांछित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी पर इनाम घोषित किया गया था। जिनमें से रोहिताश और निखिल को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि मुख्य आरोपित एक लाख रुपये के इनामी बदमाश गौरव शर्मा की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। उल्लेखनीय है कि नौजलपुर गांव में रहने वाले 48 वर्षीय किसान अमरीश परिवार के साथ बीते सोमवार को खेत में आलू खोदवा रहे थे। उनके साथ मजदूर भी थे। इसी दौरान पड़ोसी गांव का रहने वाले कथित सपा नेता गौरव अपने साथियों के साथ वहां पहुंचा। आरोप है कि उसने कहा कि उसकी बेटी के साथ की गई छेड़छाड़ में दर्ज मुकदमें को फौरन वापस ले लो। इस पर जब किसान ने विरोध किया तो उन लोगों ने उसे गोली मार दी। मृतक की बेटी ने पिता की हत्या के संबंध में दी गई तहरीर में गौरव शर्मा,ललित शर्मा, रोहिताश,निखिल शर्मा और दो अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। हिन्दुस्थान समाचार/चंद्रिल/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in