two-killed-half-a-dozen-injured-in-xylo-tampo-collision
two-killed-half-a-dozen-injured-in-xylo-tampo-collision

जाइलो-टैम्पो की टक्कर में दो की मौत, आधा दर्जन घायल

दरभंगा, 15 मई (हि.स.)। जिले के कुशेश्वरस्थान-बिरौल स्टेट हाइवे- 56 स्थित औराही गांव के निकट शनिवार को जाइलो कार व ऑटो के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। जिसमें एक बच्ची समेत दो लोगों की मौत हो गयी। इस दुर्घटना में छह लोगों के घायल होने की भी सूचना है। इनमें से एक की हालत गंभीर बतायी जाती है। मृतकों की पहचान पघारी निवासी मो. शमशेर आलम की पुत्री जैनब खातून (4 ) और औराही निवासी सोती तांती के रूप में की गयी है। इस घटना में शमशेर आलम, दौलत खातून, धनेश्वर कामती, ऑटो चालक नरेश यादव, राहगीर सोती व जाइलो कार का चालक नारायण कमती घायल हो गया है। सभी घायलों का इलाज बिरौल में किया जा रहा है। इधर, घटना के विरोध में लोगों ने बांस-बल्ला से घेरकर सड़क को जाम कर दिया। इससे करीब एक घंटे तक यातायात बाधित रहा। घटना की सूचना मिलने पर थाना अध्यक्ष गौतम कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया। उन्होंने लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम खत्म कराया। लोगों ने कार चालक को पुलिस के हवाले कर दिया। डीएल 8 सी 7071 नंबर की जाइलो कार हिरणी गांव से एक नवविवाहित जोड़े को लेकर बिरौल की ओर आ रही थी। ठीक विपरीत दिशा से बीआर 07 पीबी 0821 नंबर का ऑटो यात्रियों को लेकर आ रहा था। इसी दौरान औराही गांव के पास जाइलो कार चालक ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। इससे ऑटो दूर जाकर सड़क किनारे 7-8 फीट नीचे गड्ढे में गिर गया। वहीं जाइलो अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई। हादसे के बाद ऑटो के अंदर बैठे लोगों के बीच चीख-पुकार मच गयी। आसपास के लोगों ने ऑटो में फंसे लोगों को बाहर निकाला। इस हादसे मेें जैनब खातून ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि सोती तांती की मौत डीएमसीएच ले जाने के क्रम में रास्ते में हो गयी। हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in