Two inter-state smugglers arrested with nine kilos of cannabis

नौ किलो गांजे सहित दो अंतर्राज्जीय तस्कर गिरफ़्तार

जयपुर, 29 सितम्बर( हि.स.)। पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान के तहत दो अंतर्राज्जीय तस्करों को गिरफ़्तार कर उनके पास से नौ किलोग्राम गांजा बरामद किया है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) और करणी विहार थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ तस्करी में लिप्त आरोपित सौरभ सिंह (21) और अतुल सिंह (20) को गिरफ़्तार किया गया है। जो मौहल्ला हरिपुरा जिला जालौन उतरप्रदेश के रहने वाले है। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुलेश चौधरी ने बताया कि जयपुर शहर के करणी विहार थाना इलाके में स्थित मीणावाला में मादक पदार्थ गांजा तस्करी कर जयपुर में सप्लाई करने में मादक पदार्थ तस्कर सक्रिय हैं। जिस पर इलाके के संदिग्धों पर नजर रख कर दोनों तस्करों को मीणावाला से पकड़ा गया है। जिनके कब्जे से 8 किलो 900 ग्राम गांजा बरामद किया गया। आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि वह विशाखापटनम से 3-4 हजार रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से गांजा खरीदकर लाते है। जयपुर शहर में प्राईवेट बस,टैक्सियों के जरिए तस्करी करने आते है और 20 हजार रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से बेचा करते है। जयपुर शहर में पुलिस की सख्ती के कारण गांजा नहीं मिलने पर मांग बढऩे पर सप्लाई करने आना बताया है। गिरफ्तार आरोपितो से मादक पदार्थ के खरीद- फरोख्त के स्रोत के बारे में पूछताछ की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश / ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in