Two, including woman, cheated in the name of getting jobs

नौकरी दिलवाने के नाम पर महिला समेत दो से ठगी

नई दिल्ली, 09 जनवरी (हि.स.)। रोहिणी जिले के बुध विहार इलाके में एक व्यक्ति ने स्कूल में चपरासी की नौकरी दिलवाने के नाम पर महिला समेत दो से हजारों रुपये ठग लिये। जब आरोपी के ऑफिस पैसे वापिस मांगने गए। आरोपी और उसके बेटों ने उनके साथ मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, घायलों की पहचान पुनीत पाल और शन्नों के रूप में हुई है। पुनीत ने पुलिस को दिये बयान में बताया कि वह परिवार के साथ सेक्टर-24 रोहिणी इलाके में रहता है। अपनी खुद की टैक्सी चलाया करता है। उसके पड़ोस में ही शन्नों नामक महिला परिवार के साथ रहती है। करीब पांच महीने पहले उसने रिठाला गांव में रहने वाले ओमप्रकाश को 22 हजार रुपये दिये थे। ओमप्रकाश ने शन्नों को स्कूल में चपरासी की नौकरी दिलवाने का भरोसा दिया था। ओमप्रकाश ने कहा था कि एक दो और आदमियों की जरूरत है। अगर कोई जानकारी हो तो उसको भी ले आना। शन्नों के बताने पर उसने भी अपनी पत्नी की नौकरी लगवाने के लिए शन्नों के घर के बाहर ओमप्रकाश को आठ हजार रुपये दे दिये। जिसने एक महीने में नौकरी दिलवाने का भरोसा दिया था। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वह हर बार बात को टालता गया। तंग आकर जब वह शन्नों के साथ ओमप्रकाश के ऑफिस गया। ओमप्रकाश उनसे बहसबाजी करने लगा। उसने डंडा उठाकर उसके हाथ पर मार दिया। इस बीच हाथापाई होने लगे। ओमप्रकाश के बेटों ने भी शन्नों के साथ मारपीट की। उनके कब्जे से किसी तरह से बचकर ऑफिस के बाहर आए। उन्होंने पुलिस को वारदात की जानकारी दी। पुलिस ने पुनित को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in