कट्टा व चोरी की बाइक के साथ दो पुलिस हिरासत में

two-in-police-custody-with-katta-and-stolen-bike
two-in-police-custody-with-katta-and-stolen-bike

बेतिया, 29 जून (हि.स.)। बेतिया पुलिस की टीम ने छापेमारी कर बाइक चोरी की एक रैकेट का पर्दाफाश किया है।बाइक चोरी की घटनाओं में शामिल दो यवको को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि योगापट्टी थाना क्षेत्र के कोईरगांवा निवासी राजू यादव व नेपाल के पर्सा जिला के शेरहवा थाना क्षेत्र के तकनीकोडियोडी निवासी राजकपूर भंडारी को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से एक देसी पिस्तौल, दो गोली , चोरी की दो बाइक, मास्टर चाबी, सेलफोन, 13060 नेपाली करेंसी जब्त किया गया है। राजकपूर भंडारी की गिरफ्तारी इनरवा से की गई। वह बाइक की डिलीवरी लेने नेपाल से इनरवा आया था। जानकारी के अनुसार नगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार भास्कर ने गोपालपुर थानाध्यक्ष को फोन पर सूचना दिया कि एक बदमाश हीरो स्प्लेंडर बाइक चुराकर नेपाल की ओर भाग रहा है। सूचना पर गोपालपुर पुलिस बेतिया की ओर से आने वाली बाइकों पर नजर रखने लगी। इसी दौरान स्प्लेंडर बाइक से एक व्यक्ति आता दिखा। वह बाइक चेकिंग होता देख गाड़ी घुमा कर भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस उसे दबोच ली। तलाशी लेने पर उसके पास से एक देशी तमंचा दो कारतूस बरामद किया गया। बाइक चोरी की निकली। पूछताछ वह उसकी निशानदेही पर इनरवा बाजार से नेपाल के राजकपूर भंडारी को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से भी चोरी की होंडा लीवो बाइक बरामद की गई। वह नेपाल से इनरवा बाजार में राजू से चोरी की बाइक खरीदने आया था। पूछताछ में राजू ने पुलिस से बताया है कि नेपाल के राजकुमार भंडारी से वह बाइक बेचता था। पाच से सात हजार में बाइक बेची जाती थी। वह मुख्य पोस्ट ऑफिस के समीप खड़ी बाइकों को विशेष टारगेट करता था। उसने पोस्ट ऑफिस के समीप से 12-13 बाइक चोरी करने की बात स्वीकार की है। छापेमारी में प्रशिक्षु डीएसपी सदाम हुसैन, नगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार भास्कर, इनरवा थानाध्यक्ष प्रकाश कुमार, भंगहा थानाध्यक्ष मनोज कुमार, नगर थाना के राजरूप राय, मुमताज आलम, अनिरुद्ध पीड़ित आदि शामिल रहे। हिन्दुस्थान समाचार/अमानुल हक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in