two-groups-of-students-created-severe-disturbance-in-chapra-engineering-college
two-groups-of-students-created-severe-disturbance-in-chapra-engineering-college

छपरा इंजीनियरिंग कॉलेज में छात्रों के दो गुटों ने मचाया भीषण उपद्रव

-50 से अधिक कमरे के खिड़की दरवाजे के पीछे तोड़े -कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने स्थिति पर किया नियंत्रण छपरा, 06 मार्च (हि.स.)। जयप्रकाश विश्वविद्यालय परिसर में स्थित लोकनायक जयप्रकाश नारायण इंजीनियरिंग कॉलेज में सीनियर तथा जूनियर छात्रों के दो गुटो ने शुक्रवार की मध्य रात को करीब 2:00 बजे जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान छात्रों ने कालेज के छात्रावास में जमकर तोड़फोड़ मचाया और बवाल किया। कॉलेज में उत्पन्न बवाल तथा हंगामा की स्थिति को देखते हुए पुलिस को सूचना दी गयी। मौके पर मुफस्सिल थाना के अलावा कई अन्य थाने की पुलिस भी पहुंची। पुलिस केंद्र से काफी संख्या में पुलिस बलों को बुलाया गया। करीब 2 घंटे तक कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया। मुफस्सिल थानाध्यक्ष डी एन सिंह ने बताया कि सत्र 2018 तथा 2019 के छात्रों के बीच आपसी रंजिश के कारण विवाद उत्पन्न हो गया, हालांकि विवाद का कारण स्पष्ट रूप से नहीं बताया गया है, लेकिन चर्चा है कि छात्राओं पर अपना प्रभाव कायम करने के लिए वर्चस्व की लड़ाई में दोनों गुटों के छात्रों ने तोड़ फोड़ मचाया। इस घटना में सबसे अधिक नुकसान कॉलेज की सरकारी संपत्ति को पहुंची है। लगभग 50 से अधिक कमरे के खिड़की- दरवाजे, बाथरूम के शीशे तोड़ दिए गए हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में अब तक कोई लिखित सूचना कालेज प्रबंधन की ओर से नहीं दी गई है। उन्होंने बताया कि कालेज प्रशासन द्वारा कहा गया है कि अनुशासन समिति की आपात बैठक शनिवार को बुलाई गई है। बैठक में लिए गए निर्णय के आलोक में कार्रवाई की जाएगी। कालेज प्रबंधन का कहना है कि तोड़फोड़ करने तथा उपद्रव मचाने वाले छात्रों की पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ कठोर अनुशासन इक कार्रवाई की जाएगी। बताते चलें कि इंजीनियरिंग कॉलेज में तोड़फोड़ तथा उपद्रव की घटना कोई नई बात नहीं है। इसके पहले भी कई बार इस तरह की घटनाएं हो चुकी है। दो साल पहले भी इंजीनियरिंग कॉलेज में इस तरह की घटना हुई थी। उस समय भी इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्राओं को लेकर ही छात्रों तथा स्थानीय ग्रामीणों के बीच विवाद उत्पन्न हुआ था। हिन्दुस्थान समाचार / गुड्डू

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in