two-girls-arrested-for-cheating-on-the-pretext-of-marriage
two-girls-arrested-for-cheating-on-the-pretext-of-marriage

शादी का झांसा देकर ठगी के मामले में दो लड़कियां गिरफ्तार

हरिद्वार, 07 जून (हि.स.)। दो भाइयों से शादी के नाम पर ठगी के मामले मेंं आरोपित दो युवतियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जबकि रुपये लेकर फरार पंडित को पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस ने कोतवाली से ही युवतियों को जमानत पर रिहा कर दिया है। सोमवार को हरिद्वार कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक नंदकिशोर गाड़ी ने बताया कि शेर सिंह पुत्र मोहन सिंह, निवासी गांव और थाना बांदीकुई, तहसील बसुवा जिला दोसा राजस्थान ने शिकायत देकर बताया था कि उनके साथ शादी कराने के नाम पर पंडित और दो युवतियों ने ठगी की थी। शेर सिंह ने बताया था कि पंडित से उनकी मुलाकात एक समारोह में हुई थी। उन्होंने बताया कि राधा देवी के दो बेटे हैं जिनकी शादी नहीं हुई है। जिला संभल के गांव मैदावली में रहने वाले पंडित बालिस्टर ने उन्हें शादी के लिए हरिद्वार बुलाया था। हरिद्वार पहुंचने पर पंडित ने रेलवे स्टेशन पर उसे दोनों लड़कियां दिखाईं और कहा कि दोनों लड़कियां गरीब परिवार की है, इसलिए खर्चा लड़के वालों को ही उठाना पड़ेगा। पंडित ने इंतजाम करने के नाम पर उनसे एक लाख रुपये लिए और चकमा देकर फरार हो गये। उन्होंने बताया कि पुलिस ने तहरीर पर कार्रवाई करते हुए सोनाली चौहान पुत्री गिरवर, निवासी हरिपुर कला तथा दीप पुत्री मोहन निवासी रानी वाली भूपतवाला को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों लड़कियों को दफा 41 का नोटिस देकर कोतवाली से ही जमानत दे दी है। पुलिस मुख्य आरोपित कथित पंडित को तलाश कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in