two-caught-selling-dirty-water-in-refined-cans

रिफाइंड के डिब्बे में गंदा पानी बेच रहे दो पकड़ाए

मुंबई,05 फरवरी (हि. स.)। लोग पेट भरने के लिए दिन भर मेहनत करते है, लेकिन शातिर ठग ज्यादा पैसा कमाने की लालच में लोगो के खाद्य पदार्थों में मिलावट कर उनकी जान से खिलवाड़ कर रहे है। ऐसा ही एक मामला बोईसर में सामने आया जिसे सुनकर आप दंग रह जाएंगे। बोईसर पूर्व के रूपरजत पार्क इलाके में गुरुवार को शाम 8 बजे के करीब दो लोग 15 लीटर तेल के डिब्बे को लेकर एक किराना की दुकान पर बेचने पहुंचे। जब दुकानदार ने उनसे तेल के डिब्बे के भाव के बारे में पूछा तो ठगों ने कहा कि वह यह 1800 के डिब्बे 1300 में देंगे। लेकिन उन पर दुकानदार को शक हो गया। दुकानदार ने जब डिब्बा खोलकर देखा तो उसमे गंदा पानी था। पोल खुलती देखकर दोनो ठग भागने लगे। हंगामा बढ़ता देख सैकड़ो की संख्या में लोग जमा हो गए। दोनो ठगों की लोगो ने मरम्मत भी की फिर दुकानदार ने दोनो को पुलिस के हवाले कर दिया। रिफाइंड तेल के डिब्बे में गंदा पानी मिलता देख लोग हैरान रह गए। लोगो की जान से बड़ा खिलवाड़ करने वालो पर कड़ी कार्यवाही की मांग की जा रही है। इन ठगों ने न जाने कहां और कितना माल सप्लाई किया होगा। औऱ इस गरोह में कितने लोग शामिल है क्या इसका पुलिस पर्दाफाश कर पाएगी यह एक बड़ा सवाल है। हिन्दुस्थान समाचार/योगेन्द्र-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in