two-burglars-arrested-for-stealing-lakhs-of-jewelery-from-rajasthan-and-selling-it-in-delhi
two-burglars-arrested-for-stealing-lakhs-of-jewelery-from-rajasthan-and-selling-it-in-delhi

राजस्थान से लाखों के गहने चुराकर दिल्ली में बेचने आए दो सेंधमार गिरफ्तार

नई दिल्ली, 26 फरवरी (हि.स.)। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पुलिस ने राजस्थान के श्रीगंगा नगर स्थित एक ज्वेलरी की दुकान से लाखों रुपये की गहने चुराकर दिल्ली में बेचने आए दो सेंधमारों को गिरफ्तार किया है। पुलिस इनके कब्जे से आधा किलो सोना और चांदी के गहने बरामद किए हैं। रेलवे पुलिस उपायुक्त हरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार रात में नई दिल्ली रेलवे थाना प्रभारी सतीश राणा पुलिस टीम के साथ गश्त कर रहे थे। इसी दौरान सिपाही विकास और विक्रांत ने पहाडग़ंज की तरफ से स्टेशन में प्रवेश करने के दौरान एक्सरे मशीन के पास दो युवकों को संदिग्ध हालत में घूमते देखा। शक होने पर जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो दोनों भागने लगे। जिन्हें पीछा कर पुलिसकर्मियों ने दबोच लिया। पकड़े गये युवकों की पहचान श्रीगंगा नगर (राजस्थान) निवासी अभिषेक और विक्की के रूप में हुई। तलाशी के दौरान उनके पास से करीब आधा किलो सोना और चांदी के गहने मिले। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि अन्य साथियों के साथ उनलोगों ने श्री गंगा नगर स्थित एक दुकान का ताला तोड़ा और दस तोला सोना और तीन किलो चांदी चुरा लिया। वह अपने हिस्से के चोरी के गहने बेचने दिल्ली आए थे। राजस्थान पुलिस से पता करने पर श्री गंगा नगर स्थित दुकान में चोरी होने की पुष्टि हुई है। पुलिस ने बताया कि दोनों बदमाश पुरानी कारों की खरीद बिक्री करने वाले दुकान में काम करते हैं और जल्द पैसा कमाने के लिए चोरी की वारदात को अंजाम देने लगे। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in