two-brothers-filed-a-case-after-harvesting-the-crop-due-to-non-payment-of-quarrel
two-brothers-filed-a-case-after-harvesting-the-crop-due-to-non-payment-of-quarrel

झगड़ा प्रथा के रुपये नहीं देने पर खड़ी फसल को काटकर किया नुकसान, दो भाइयों पर केस दर्ज

राजगढ़, 23 फरवरी (हि.स.)। जिले के खिलचीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खण्डारबे में झगड़ा प्रथा के रुप में पांच लाख रुपये की मांग करते हुए दो भाइयों ने मिलकर खड़ी फसल को काटकर नुकसान कर दिया। पुलिस ने मंगलवार को आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरु की। पुलिस के अनुसार ग्राम खण्डारबे निवासी बनेसिंह (30) पुत्र हजारीलाल तंवर ने बताया कि गांव के कैलाश पुत्र भैरुलाल तंवर और उसके भाई मदनलाल ने झगड़े के रुप में पांच लाख रुपये की मांग की और नहीं देने पर खड़ी फसल काटकर नुकसान कर दिया। पुलिस ने आरोपित भाइयों के खिलाफ धारा 387, 384, 427 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की। हिन्दुस्थान समाचार/मनोज पाठक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in