two-attacked-one-killed-ig-udaipur-saw-opportunity-in-fear-of-cow-smuggling
two-attacked-one-killed-ig-udaipur-saw-opportunity-in-fear-of-cow-smuggling

गोवंश तस्करी की आशंका में दो पर हमला, एक की मौत, आईजी उदयपुर ने देखा मौका

चित्तौड़गढ़, 14 जून (हि.स.)। जिले के बेगूं थाना क्षेत्र के एक गांव में गोवंश तस्करी की आशंका में हुई मारपीट में एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस मामले में उदयपुर आईजी के अलावा जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे हैं। आईजी ने मौका देखा और हालात का जायजा लिया है। इस मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ जारी है। जानकारी में सामने आया कि मध्यप्रदेश के दो युवक बेगूं थाना क्षेत्र के उत्थैन व रायती से तीन बैल लेकर उनके गांव वापस जा रहे थे। इसी दौरान बिलखण्डा चौराहा पर गौतस्करी की आशंका से 10 से 15 लोगों ने पिकअप को रुकवाया और मारपीट कर दी। इस सूचना पर चौकी प्रभारी एएसआई रणजीतसिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। पुलिस को देखते ही सभी ग्रामीण भाग गए। पुलिस ने इस दौरान कुछ लोगों की पहचान की थी। इधर, पुलिस के मौके पर पहुंच कर देखा तो रताम्या, तहसील पेटलाबाद, जिला झाबुआ, मप्र निवासी पिन्टू पुत्र वरसिह भील व रामनगर, तहसील पेटलाबाद, जिला झाबुआ, एमपी निवासी बाबू पुत्र धन्ना भील घायल हो गए थे। पुलिस ने दोनों को बेगूं सीएचसी लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने बाबू को मृत घोषित कर दिया। वहीं, पिंटू का इलाज कराया गया। पिंटू ने थाने में मामला भी दर्ज करवाया। ग्रामीणों ने मारपीट के दौरान मोबाइल भी छीन कर भाग गए। एएसआई ने कुछ लोगों की पहचान कर ली थी, जिसके बाद पुलिस ने सबको हिरासत में ले लिया और पूछताछ चल रही है। इधर, मामले की सूचना पर आस-पास हड़कंप मच गया। आसपास के दो थानों के थानाधिकारी भी मौके पर गए और उच्च अधिकारियों को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव, एएसपी रावतभाटा तृप्ति विजयवर्गीय, डिप्टी राजेन्द्र कुमार जैन भी मौके पर पहुंच कर मौका मुआयना किया। इधर, मामले की सूचना मिलने पर सोमवार दोपहर उदयपुर रेंज आईजी सत्यवीर सिंह बेगूं पहुंचे व घटना की जानकारी ली। इस दौरान आईजी ने कहा कि उन्होंने मौका देखा है और घटना की जानकारी ली है। मारपीट में घायल हुवे एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया था। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। कुछ लोगों को डिटेन किया है, जिनकी घटना की पुष्टि के बाद गिरफ्तार किया जाएगा। आईजी ने कहा कि इस मामले में दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। वहीं जानकारी मिली है कि मृतक के शव को चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय भेजा गया है। शाम 4.15 बजे तक शव का पोस्टमार्टम नहीं हुवा है। इसका कारण यह है कि परिजन जिला चिकित्सालय नहीं पहुंचे थे। ऐसे में परिजनों का इंतजार किया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/अखिल/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in