two-arrested-including-the-head-husband-with-40-lakh-ganja-in-the-car
two-arrested-including-the-head-husband-with-40-lakh-ganja-in-the-car

कार में 40 लाख की गांजा के साथ प्रधान पति सहित दो गिरफ्तार

बलरामपुर, 22 जून (हि.स.)। जनपद की उतरौला पुलिस ने मिली सूचना पर कार में लदी एक कुंतल से अधिक गांजा के साथ प्रधान पति सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये लोगों के पास से अवैध कट्टा व कारतूस भी बरामद किया गया है। वहीं कार में सवार दो अन्य लोग फरार होने में सफल हो गए है, जिनकी पुलिस खोजबीन में जुटी है। मंगलवार को मामले की खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने बताया कि उतरौला थाना प्रभारी पंकज सिंह ने कार से गांजा बेचने की मिली सूचना पर आज सुबह मधुपुर ग्राम के पास बिना नम्बर की कार को रोक तलाशी ली। जिसमें भारी मात्रा में नशीला पदार्थ रखा हुआ था। तलाशी में कार से एक कुन्तल तीन किलो 290 ग्राम अवैध गांजा जिसकी अनुमानित कीमत 40 लाख रूपये है। गांजा सेवन करने की सामग्री बुम बुम 50 पैकेट, ओसीआई का 20 पैकेट तथा एक देशी तमन्चा व एक जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। कार में सवार ओम प्रकाश वर्मा व राम प्रकाश वर्मा निवासीगण ग्राम मलारी थकोतवाली देहात जनपद गोण्डा को गिफ्तार किया गया तथा मौके से दो लोग भाग गये, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। एसपी ने बताया कि उक्त लोग अवैध गांजे की बिक्री कर रहे थे। कार से 25,342 रूपये भी बरामद किये गये हैं। पकड़े गए आरोपित काफी समय से कर रहे हैं गांजा बेचने का कार्य , परिजन जा चुके हैं जेल उन्होंने बताया कि गिरफ्तार राम प्रकाश वर्मा व उसके एक अन्य पार्टनर रामजनम की जनपद गोण्डा व बलरामपुर में 14 भांग व शराब की दुकानें हैं। जिनकी आड़ में अभियुक्तगण द्वारा अवैध गांजे का कारोबार किया जाता है। रामजनम का लड़का सन्तराम को थाना सोनवा जनपद बस्ती की पुलिस द्वारा दो माह पूर्व एनडीपीएस में गिरफ्तार किया गया था जो बस्ती जिला कारागार में निरूद्ध है। गिरफ्तार राम प्रकाश वर्मा की पत्नी जनपद गोण्डा के ग्राम मलारी की मौजूदा ग्राम प्रधान है। गिरफ्तार ओम प्रकाश लगभग तीन साल पहले जनपद गोण्डा के परसपुर थाना से एनडीपीएस में गिरफ्तार हुआ था जो जमानत मिलने के बाद पुनः अपराध में संलिप्त हो गया । एसपी ने मामले की बरामदगी को लेकर पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है। हिन्दुुस्थान समाचार/प्रभाकर/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in