two-arrested-for-bird-smuggling-250-birds-recovered
two-arrested-for-bird-smuggling-250-birds-recovered

पक्षी तस्करी के आरोप में दो गिरफ्तार, 250 पक्षियों को बरामद

कोलकाता, 14 फरवरी (हि. स.)। रविवार को पक्षी तस्करी के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को पकड़ा है। कोलकाता में अंतरराज्यीय पक्षी तस्करी की सूचना मिली थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, बाबूघाट बस टर्मिनल पर से चंदना के 250 पक्षियों को बरामद किया गया है। वाइल्डलाइफ क्राइम कंट्रोल सेल के अनुसार, रांची से कोलकाता इन पक्षियों की तस्करी की सूचना मिली थी। उसी के मुताबिक, वाइल्डलाइफ क्राइम कंट्रोल सेल के अधिकारी शनिवार रात से कोलकाता के विभिन्न हिस्सों की निगरानी कर रहे हैं। बाद में रविवार सुबह, उन्होंने बाबूघाट बस टर्मिनल पर झारखंड नंबर प्लेट वाली एक बस देखी, उन्हें संदेह हुआ। जिसके बाद बस की तलाशी लेने पर इन पक्षियों को बरामद किया गया। बताया गया है कि पक्षियों को शनिवार रात करीब नौ बजे रांची में बस के डिकी के अंदर छिपाकर कोलकाता लाया गया था। एक पक्षी को दो से ढाई हजार रुपये में बेचने वाले थे। अधिकारियों का मानना है कि इस अवैध कारोबार का जाल दूर-दूर तक फैला है। बस के चालक और परिचालक को गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि, तलाशी की खबर मिलते ही अन्य आरोपी फरार हो गए।पक्षियों को छोटे पिंजरों में लाने से कई पक्षी घायल भी हो गए हैं। वर्तमान में पक्षियों की देखभाल वन्यजीव पशु बचाव केंद्र में की जा रही है। डॉक्टरों ने कहा कि भोजन और ओआरएस दिया जा रहा है। पक्षियों को बिना भोजन के रांची से लाया जाता है। पता चला है कि बड़े पक्षियों को अदालत की अनुमति से खुले आसमान में छोड़ा दिया जाएगा। जबकि कुछ दिन बाद छोटे पक्षियों को छोड़ देंगे। हिन्दुस्थान समाचार/सुगंधी/गंगा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in