two-arrested-by-seizing-more-than-one-thousand-drug-capsules
two-arrested-by-seizing-more-than-one-thousand-drug-capsules

एक हजार से अधिक नशीले कैप्सूल जब्त कर दो गिरफ्तार

जयपुर,07 फरवरी(हि.स.)। जयपुर ग्रामीण जिले के चंदवाजी थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 1160 ट्रामाडोल हाईड्रोक्लोराईड कैप्सूल (नशीली दवाई) जब्त कर दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि जयपुर ग्रामीण पुलिस द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग पर होने वाले अपराधों की रोकथाम के लिए ‘ऑपरेशन हाइवे‘‘ चलाया जा रहा है जिसके चलते चंदवाजी थाना इलाके में स्थित कस्बा अचरोल में चाय की दुकान व मेडिकल स्टोरों पर अवैध नशीली दवाईयां बिकने की सुचनायें प्राप्त हो रही थी। जिस पर चंदवाजी थाना पुलिस, औषधी नियन्त्रण अधिकारी और जिला स्पेशल टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अचरोल पेट्रोल पम्प के सामने चाय की दुकान पर व ताला मोड पर स्थित एसके मेडिकल स्टोर की आड् में अवैध नशीली दवाईयां ट्रामाडोल हाईड्रोक्लोराईड कैप्सूल करीब 1160 केप्सूल जब्त कर आरोपित पप्पू सैनी निवासी सीताराम की ढाणी तन अचरोल जिला जयपुर व सुरेन्द्र कुमार निवासी जुगलपुरा चन्दवाजी जिला जयपुर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपितों से अवैध नशीली दवाईयां ट्रामाडोल हाईड्रोक्लोराईड कैप्सूल बेचने व खरीदने के पूरे नेटवर्क को खंगाला जा रहा है। इस पूरे इलाके पर मादक पदार्थ व आपराधिक गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in