two-accused-of-sanjiv-murder-case-arrested
two-accused-of-sanjiv-murder-case-arrested

संजीव हत्याकांड के दो अभियुक्त गिरफ्तार

डेहरी ऑन सोन,03 मार्च (हि.स.)।बिहार में रोहतास जिले के परसथुआ थाना क्षेत्र में चार दिनों पूर्व संजीव मिश्रा हत्याकांड में एक किशोर लाइनर समेत दो अभियुक्तों को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया है।पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी आशीष भारती ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस घटना के उद्भेदन के लिए एसडीपीओ सासाराम के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। उक्त टीम ने तकनीकी सहयोग से घटना में शामिल धर्मेंद्र यादव को कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र के सलखुआ गांव से गिरफ्तार किया है।उन्होंने बताया कि कड़ाई से पूछताछ के क्रम में हत्या में शामिल अभियुक्त ने बताया कि उसके गांव के निरंजन राय उर्फ चुन्नू राय उर्फ सर्वोत्तम कुमार राय के साथ पूर्व की दुश्मनी थी। दुश्मनी के कारण बाहर से शूटर बुलाकर संजीव मिश्र की गोली मारकर हत्या करा दी गई। उन्होंने बताया कि संजीव मिश्रा जब अपने आवास पर बैठे थे इस घटना में शामिल अपराधियों ने एक किशोर को लाइनर के रूप में यूज किया।उसके द्वारा उनके घर पर उपस्थित होने की पुष्टि कराई गई । इसके बाद अपराधियों ने उस घटना को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि घटना में लाइनर की भूमिका निभाने वाले किशोर को भी निरुद्ध किया गया है ।घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार धर्मेंद्र यादव का अपराधिक इतिहास रहा है। कुदरा थाने में पूर्व से ही उस पर मामले दर्ज हैं। एसपी ने बताया कि एसडीपीओ सासाराम विनोद कुमार रावत के नेतृत्व में गठित टीम में पुलिस निरीक्षक सुबोध कुमार ,कोचस थानाध्यक्ष नर्वोतम चन्द्र ,करगहर थानाध्यक्ष सुशांत कुमार मंडल ,परसथुआ थानाध्यक्ष कमाल अंसारी ,भानस ओपी प्रभारी सुभाष कुमार व तकनीकी सेल के कर्मी शामिल थे। प्रेस वार्ता में टीम के सभी सदस्य मौजूद थे । हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र मिश्रा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in