two-accused-of-meo-gang-who-robbed-atm-after-cutting-half-a-million-were-arrested
two-accused-of-meo-gang-who-robbed-atm-after-cutting-half-a-million-were-arrested

एटीएम को काटकर साढे दस लाख लूटने वाले मेव गैंग के दो आरोपित गिरफ्तार

जयपुर, 05 अप्रैल (हि.स.)। सांगानेर थाना पुलिस ने एटीएम को गैस कटर से काटकर साढे दस लाख रूपये की लूटने और एटीएम रूम में आग लगा कर फरार हुए कुख्यात मेव गैंग के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त एक चौपहिया वाहन भी जब्त किया है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ कर अन्य बदमाशों के बारे में जानकारी की जा रही है। जयपुर पुलिस उपायुक्त पूर्व अभिजीत सिंह ने बताया कि सांगानेर थाना इलाके में स्थित गायत्री नगर सेकण्ड में लगे बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को गैस कटर से काट कर साढे दस लाख रूपये की नकदी चुराकर और फिर एटीएम रूम को आग लगाकर फरार हुए मेव गैंग के दो बदमाश तैयब हुसैन निवासी श्याम विहार काॅलोनी रामगढ रोड आमेर और मुफीद निवासी सिरोली नूंह मेवात हरियाणा को गिरफ्तार किया है जिनसे वारदात में प्रयुक्त एक कार भी बरामद की गई है। थानाधिकारी हरिसिंह दूधवाल ने बताया कि मामला 28 फरवरी 2021 का है। आरोपितों को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चिन्हित कर थाना इलाके से ही गिरफ्तार किया है। इनसे एटीएम से लूटी गई नगदी की बरामदगी सहित अन्य साथियों के बारे में गहनता से पूछताछ की जा रही है। इस वारदात में शामिल अन्य बदमाश भरतपुर और नूंह मेवात हरियाणा के है। जिनके खिलाफ कई मामले दर्ज होने की जानकारी सामने आई है। पकडे गए आरोपितों को मंगलवार कोर्ट में पेश किया जाएगा और पूछताछ के लिए रिमांड मांग जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in