two-accused-jailed-for-hiding-the-body-by-killing-niece-one-absconding
two-accused-jailed-for-hiding-the-body-by-killing-niece-one-absconding

भतीजी की हत्या कर शव छिपाने में दो आरोपितों को जेल, एक फरार

आठ बीघा जमीन की लालच में घटना को दिया अंजाम हमीरपुर, 26 मार्च (हि.स.)। कुरारा थाना क्षेत्र के ककरोऊँ ग्राम पंचायत के मजरा करियापुर गाँव निवासी युवती की निर्मम हत्या मामले में पुलिस ने मृतका की माँ की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ हत्याकर शव गायब करने का मुकदमा दर्ज किया है। वहीं शुक्रवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। क्षेत्र के करियापुर गाँव की युवती नेहा (21) पुत्री स्वर्गीय रघुवीर यादव उर्फ सलीम की परिजनों ने हत्या कर बोरवेल में डाल दिया था। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने बीती शाम शव बरामद कर लिया। मृतका का सगा चाचा रणधीर पुत्र अर्जुन तथा परिवार के चाचा मुलायम सिंह पुत्र लाखन व चचेरा भाई शैलेन्द्र पुत्र बलबीर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। शुक्रवार को दो आरोपियों मुलायम व शैलेन्द्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं तीसरे आरोपी की पकड़ के लिए पुलिस दविश दे रही है। विवेचक पंकज तिवारी ने बताया कि अपहरण मामले की छानबीन करने पर मामला फर्जी निकला। शक की सुई परिजनों की तरफ गयी। जब मृतका के परिजनों से कड़ाई से पूंछतांछ की गई तो उन्होंने अपना आरोप कबूल कर लिया। बोरवेल से कड़ी मेहनत से शव को बरामद कर लिया गया। थाना प्रभारी बाँके बिहारी सिंह ने बताया कि हत्यारोपी दो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। तीसरे को शीघ्र गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा। मृतका के पिता के नाम पर आठ बीघा कृषि भूमि है। जिसकी मालकिन माँ थी। शादी के बाद यह जमीन नेहा को मिल जाती। जमींन हड़पने के लालच में परिजनों ने इस घटना को अंजाम दिया। तथा प्रेम प्रसंग का आरोप लगा कर हत्या कर शव को छिपा दिया। रामकुमारी ने बताया कि 16 फरवरी 2021 को वह तथा उसकी जेठानी मेरे मायके नेगुवा थाना महाराजपुर जनपद छतरपुर गए थे। दो दिन बाद सूचना मिली कि तुम्हारी पुत्री नेहा किसी के साथ भाग गई है। तब गाँव से आकर थाने में गाँव के ही कपूर पुत्र कोमल के खिलाफ जेठ ने पुत्री को ले जाने की तहरीर दिलाई। तब से उसका कोई सुराग नहीं मिल रहा था। महिला के भाई सुमेर सिंह निवासी नेगुवा ने बताया कि मेरी बहन को भी इन लोगों से जान का ख़तरा है। उसको अपने साथ ले जाएंगे। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in