two-accused-arrested-in-prashant-murder-case
two-accused-arrested-in-prashant-murder-case

प्रशांत हत्याकांड में दो आरोपित गिरफ्तार

बागपत, 05 मार्च (हि.स.)। बागपत जनपद के ककड़ीपुर गांव में हुए प्रशांत हत्याकांड में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। कोर्ट ने दोनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। ककड़ीपुर गांव में नहर की पटरी पर खेड़ा हटाना निवासी प्रशांत की 19 सितंबर 2020 को दो युवकों ने धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी थी। परिजनों ने कपडों व सामान के आधार पर प्रशांत के शव की शिनाख्त की थी। पुलिस ने तीन महीने की जांच के बाद शुक्रवार को रमाला थाना क्षेत्र के अनित व छपरौली थाना क्षेत्र के नितिन को गिरफतार किया है। एसपी बागपत अभिषेक सिंह ने बताया कि एक महिला मित्र को लेकर प्रशांत और नितिन का झगडा हुआ था। जिसे लेकर दोनों के बीच तनातनी चल रही थी। 19 सिंतबर को प्रशांत अपने मामा से मिलने मुजफ्फरनगर के लिए जा रहा था। रास्ते में किरठल गांव के पास उसको अनित मिल गया। उसने बताया कि झगड़े को लेकर नितिन अपनी गलती मान रहा है। विवाद को समाप्त करने के लिए तीनों ने एक साथ मिलकर शराब पार्टी की। नशे में नितिन व प्रशांत के बीच एक बार फिर महिला मित्र को लेकर बाते होने लगी और विवाद हो गया। नितिन ने मोटरसाईकिल की डिग्गी में रखा लकडी काटने का दाव निकालकर प्रशांत पर वार कर दिया। इसके बाद उसकी हत्या करके शव ककड़ीपुर नहर के पास डाल दिया। शव की पहचान छिपाने के लिए चेहरे पर भी वार किए गए। प्रशांत का मोबाइल और जूते नहर में फैंक दिए। पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए दोनो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। हिन्दुस्थान समाचार/सचिन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in