two-accused-arrested-for-recovering-money-by-blackmail-by-registering-a-rape-case-against-nims-chancellor-tomar
two-accused-arrested-for-recovering-money-by-blackmail-by-registering-a-rape-case-against-nims-chancellor-tomar

निम्स चांसलर तोमर के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराकर ब्लेकमेल कर रुपये वसूलने वाले दो आरोपित गिरफ्तार

जयपुर, 08 मार्च (हि.स.)। अशोक नगर थाना पुलिस ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (निम्स) के चांसलर डॉ. बीएस तोमर के खिलाफ डेढ़ साल पहले दुष्कर्म का मामला दर्ज कराकर ब्लेकमेल कर रुपये वसूलने के मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इन दोनों आरोपितों पर तोमर को डरा धमकाकर करीब 25 लाख रुपये वसूलने का आरोप है। मामले में दोनों आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है। अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर अजयपाल लांबा ने बताया कि आरोपित पूरणचंद राव (40) निवासी मुंडिया रामसर झोटवाड़ा हाल धुलेश्वर गार्डन कॉलोनी विधायकपुरी और वीर सिंह यादव (27) निवासी गांव बखराणा कोटपूतली जयपुर जिला हाल खादी कॉलोनी सोडाला को गिरफ्तार किया है। आरोपितों से इस मामले में नामजद अन्य आरोपियों की भूमिका के बारे में पूछताछ की जा रही है। लांबा ने बताया कि निम्स मेडिकल यूनिवर्सिटी चन्दवाजी जयपुर के चांसलर डॉ. बलवीर सिंह तोमर ने पत्नी शोभा तोमर, बेटे डॉ. अनुराग तोमर, बीबी अग्रवाल, राजेश भदौरिया, अजीत भदौरिया, नेहा खान, वीर सिंह, पूरण सिंह राव, मिंटू यादव, वीके शर्मा, धनंजय सिंह, जितेन्द्र उनियाल सहित करीब 12 नामजद लोगों के खिलाफ यौन शोषण के फर्जी मामले में फंसाकर 15 से 20 करोड़ रुपये की अवैध वसूली की मांग करने का आरोप लगाया था। डाॅ. बीएस तोमर ने 12 अक्टूबर 2019 को अशोक नगर थाने में मामला दर्ज करवाया था। इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अकलेश कुमार शर्मा की जांच पडताल में सामने आया कि आरोपितों ने कथित पीड़िता युवती और परिवादी डॉ. बीएस तोमर के बीच सहमति से बने शारीरिक संबंधों की गोपनीय तरीके से वीडियो बनाई गई। इसके करीब पांच महीने बाद अशोक नगर थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया गया। इसके बाद डॉ. बीएस तोमर को मामले में फंसाकर 15 से 20 करोड़ रुपए की मांग की गई। तब डॉ. बीएस तोमर की तरफ से दर्ज मामले की जांच पडताल में सामने आया कि आरोपित पूरण सिंह राव द्वारा 25 लाख रुपये की राशि की अवैध वसूली परिवादी डॉ. बलवीर सिंह तोमर से की गई। अवैध वसूली के लिए आरोपी पूरण सिंह राव व वीर सिंह ने परिवादी बीएस तोमर की कानूनी प्रतिनिधि सुशीला चाहर से मोबाइल फोन कॉल एवं वॉट्सएप चैट व कॉल के जरिए संपर्क करने के बाद आमने-सामने बैठकर इस रकम की मांग की गई। फिलहाल मामले की जांच पडताल की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in