two-accused-arrested-for-providing-fake-documents-and-bank-account-to-fraudsters-arrested
two-accused-arrested-for-providing-fake-documents-and-bank-account-to-fraudsters-arrested

फर्जीवाड़ा करने वालों को फर्जी कागजात और बैंक खाता मुहैया कराने वाले दो आरोपित गिरफ्तार

नई दिल्ली, 26 मार्च (हि.स.)। आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने फर्जीवाड़ा करने वालों को फर्जी कागजात और फर्जी बैंक खाता मुहैया कराने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से फर्जी नाम और पते के दस आधार कार्ड, कई पासबुक, एक दर्जन एटीएम कार्ड, दर्जन भर सिम कार्ड और बैंक खाता खुलवाने का आवेदन पत्र जब्त किए हैं। एयरपोर्ट पुलिस उपायुक्त राजीव रंजन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों की पहचान खिड़की एक्सटेंशन निवासी रंजीत कुमार और संगम विहार निवासी अनुराग गुप्ता के रूप में हुई है। 23 मार्च को अरनिया जम्मू कश्मीर की रहने वाली सीमा देवी ने ई-मेल के जरिए आईजीआई एयरपोर्ट थाना पुलिस को ठगी की शिकायत की। जिसमें उसने बताया कि एक युवती ने खुद को कस्टम अधिकारी बताकर उससे 1.55 लाख की ठगी कर ली है। उसने बताया कि लंदन में रहने वाले एंड्रू ने फोन कर बताया कि वह मां के जन्मदिन पर एक गिफ्ट भेज रहा है। 22 मार्च को नेहा नाम की युवती ने फोन कर खुद को कस्टम अधिकारी बताया और पार्सल के एयरपोर्ट पहुंचने की जानकारी दी। लेकिन पार्सल लेने के लिए उसे डेढ़ लाख रुपये एक बैंक खाते में जमा करने के लिए कहा। शिकायतकर्ता ने पैसे जमा कर दिए। फिर उससे पांच हजार रुपये मांगे गए। उसने वह भी जमा करवा दिए। उसके बाद फिर से पैसे मांगने पर उसे शक हुआ। पुलिस ने जांच के दौरान उन बैंक खातों को खंगाला। जिसमें शिकायतकर्ता ने पैसे जमा करवाए थे। इस छानबीन में पुलिस को पता चला कि एक खाते से पैसे को दूसरे खाते में ट्रांसफर किया गया है। जिसकी जांच के बाद पुलिस ने आरोपी रंजीत और अनुराग को दबोच लिया। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वह फर्जीवाड़ा करने वाले ठगों को फर्जी खाता कमीशन पर देता है। उसने कई फर्जी नाम से खाते खुलवा रखे हैं। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर मुख्य आरोपित की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in